23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालोजोरी बीडीओ ने नहीं दी वार्ड सदस्य के मृत्यु की रिपोर्ट, देवघर में पंचायत उपचुनाव टलने की संभावना

संवाददाता4देवघर : पंचायत उपचुनाव देवघर में निर्धारित समय पर नहीं होने की संभावना है. पालोजोरी बीडीओ विकास कुमार की लापरवाही से दुधानी पंचायत के वार्ड सदस्य कुलसूम बीबी की मृत्यु की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन अायोग को नहीं भेजी जा सकी. वार्ड सदस्य कुलसूम बीबी की मृत्यु 19 फरवरी 2018 को हो गयी थी. पालोजोरी बीडीओ […]

संवाददाता4देवघर : पंचायत उपचुनाव देवघर में निर्धारित समय पर नहीं होने की संभावना है. पालोजोरी बीडीओ विकास कुमार की लापरवाही से दुधानी पंचायत के वार्ड सदस्य कुलसूम बीबी की मृत्यु की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन अायोग को नहीं भेजी जा सकी. वार्ड सदस्य कुलसूम बीबी की मृत्यु 19 फरवरी 2018 को हो गयी थी.
पालोजोरी बीडीओ को वार्ड सदस्य के मृत्यु की रिपोर्ट 31 अगस्त तक पंचायतीराज विभाग को मुहैया करानी थी, लेकिन बीडीअो ने पंचायत सचिव के माध्यम से यह रिपोर्ट ही नहीं ली. इस कारण निर्वाचन आयोग को दुधनियां पंचायत के इस वार्ड सदस्य के खाली पड़े सीट की रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी. वार्ड सदस्य के मृत्यु से अवगत नहीं होने पर पंचायतीराज विभाग नेजिले के कुल 37 वार्ड सदस्य के खाली पड़े पद की रिपोर्ट भेज दी.
वोटर लिस्ट की प्रक्रिया हो चुकी है पूरी : इस आधार पर पंचायतीराज विभाग ने 37 वार्ड सदस्य सीट का वोटर लिस्ट तैयार कर लिया, इस दौरान वोटर लिस्ट पर आपत्ति भी मांग ली गयी. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अब 30 अक्तूबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा. आयोग की ओर से राज्यपाल के पास चुनाव की अधिसूचना जारी होने से संबंधित फाइल भेजी जायेगी व चुनाव के तिथियों की घोषणा होगी. जब यह मामला उजागर हुआ तो दुधानी के ग्रामीणों ने उनके यहां भी सीट खाली होने की सूचना पंचायत सचिव को दी.
इस बड़ी भूल से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीडीओ ने 27 अक्तूबर को वार्ड सदस्य के मृत्यु की रिपोर्ट भेजी. अब ऐसी परिस्थिति एक वार्ड के चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी करने में आयोग को सारे नियमों को अपनाना होगा, जिसमें वोटर लिस्ट तैयार करने व प्रथम प्रकाशन करने में काफी वक्त लगेगा. ऐसी स्थिति में देवघर में पंचायत उपचुनाव टल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें