Advertisement
60 लाख का आलीशान मकान देख दंग रह गयी पुलिस
देवघर : साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में मधुपुर थानांतर्गत जगदीशपुर ओपी क्षेत्र के दरवे गांव में अहले सुबह छापेमारी कर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया. उन युवकों के पास से तीन स्मार्ट मोबाइल, दो अन्य मोबाइल व बैंक पासबुक आदि बरामद किये गये. उक्त जानकारी देते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने […]
देवघर : साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में मधुपुर थानांतर्गत जगदीशपुर ओपी क्षेत्र के दरवे गांव में अहले सुबह छापेमारी कर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया. उन युवकों के पास से तीन स्मार्ट मोबाइल, दो अन्य मोबाइल व बैंक पासबुक आदि बरामद किये गये. उक्त जानकारी देते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि पकड़े गये तीनों युवक साइबर संदिग्ध हैं.
पकड़े गये उन संदिग्ध युवकों में सीताराम मंडल, उमेश मंडल व राम प्रसाद मंडल शामिल हैं. एसपी ने कहा कि प्रथम द्रष्टया मोबाइल नंबर 6294299835 में वॉलेट के जरिये मोबाइल नंबर 7281875303 मेंयश बैंक वॉलेट में ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं. दरवे के ही संतोष मंडल का भी नाम आया है. जांच पड़ताल करायी जा रही है.
एसपी के अनुसार सीताराम के आलीशान मकान हैं, जिसकी कीमत करीब 60 लाख होगी. किस कमाई से उसने इतनी बड़ी इमारत खड़ी की, इसकी भी जांच करायी जायेगी. इन संदिग्धों का संपर्क जसीडीह व जामताड़ा के भी साइबर संदिग्धों से होने की जानकारी मिली है. उनलोगों की गिरफ्तारी के लिये देवघर साइबर थाने की छापेमारी टीम द्वारा जसीडीह व जामताड़ा में भी छापेमारी करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement