28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर-जामताड़ा के बीच ट्रेन से गिरकर दो युवक की मौत

मधुपुर : दुर्गापूजा पर घर पहुंचने की जल्दी, ट्रेनों में सीट नहीं. ऐसे में अधिकांश यात्री जान जोखिम में डाल कर बोगियों में गेट के पास लोग लटक के सफर कर रहे हैं. इसी दौरान हादसे के शिकार हो रहे हैं. रेल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में ट्रेन से गिरकर दो युवक की मौत […]

मधुपुर : दुर्गापूजा पर घर पहुंचने की जल्दी, ट्रेनों में सीट नहीं. ऐसे में अधिकांश यात्री जान जोखिम में डाल कर बोगियों में गेट के पास लोग लटक के सफर कर रहे हैं. इसी दौरान हादसे के शिकार हो रहे हैं. रेल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में ट्रेन से गिरकर दो युवक की मौत हो गयी.
  • दुर्गापूजा पर ट्रेनों में भीड़ का दुष्परिणाम
  • जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे यात्री
  • दोनों शवों की नहीं हो सकी है शिनाख्त
बताया जाता है कि विद्यासागर रेलवे स्टेशन के निकट डाउन बैद्यनाथधाम-आसनसोल ईएमयू से गिरकर एक 30 वर्षीय युवक घायल हो गया. जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा गया. इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मृत यात्री की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं दूसरी घटना काशीटांड़ हॉल्ट के पास हुई. स्टेशन के निकट दूसरा युवक गिरकर मौके पर ही मर गया. मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
घटना को लेकर मधुपुर रेल थाना में यूडी का दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. यात्री किसी भी तरह से अपने घर व गंतव्यस्थल तक के लिए उतावले हैं. आसनसोल डिवीजन के कई ट्रेनों में क्षमता से करीब डेढ़ गुणा अधिक यात्री सफर कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें