23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान सेतु परीक्षा बना मजाक, हर स्कूल को एक सेट प्रश्न-पत्र

देवघर : राज्य स्तर पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार शोध किये जा रहे हैं. योजना को धरातल पर उतारने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जाते हैं. एक्सरसाइज के नाम पर प्रखंडस्तर से जिला एवं राज्यस्तर पर ट्रेनिंग व कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. छात्रों के शैक्षणिक स्तर को […]

देवघर : राज्य स्तर पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार शोध किये जा रहे हैं. योजना को धरातल पर उतारने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जाते हैं. एक्सरसाइज के नाम पर प्रखंडस्तर से जिला एवं राज्यस्तर पर ट्रेनिंग व कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. छात्रों के शैक्षणिक स्तर को पहचानने व पढ़ाई में कमजोर छात्रों पर विशेष फोकस करने के लिए आधार रेखीय आकलन के तहत ज्ञान सेतु कार्यक्रम शुरू किया गया है.
सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन से नवम तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आधार रेखीय आकलन के लिए ज्ञान सेतु कार्यक्रम मंगलवार से देवघर में शुरू हुआ. 13 अक्तूबर तक चलने वाली आधार रेखीय आकलन परीक्षा मेें हिंदी, गणित, अंगरेजी, हिंदी, विज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी. कार्यक्रम के पहले दिन से ही कई त्रुटियां दिखीं. एक सवाल में सवाल में उल्लेखित शब्द समूह ही गलत है.
प्रभारी व शिक्षक रहे व्यस्त : ज्ञान सेतु के तहत आयोजित आधार रेखीय आकलन परीक्षा के लिए जिले के 1944 स्कूलों में हिंदी व गणित विषय का एक-एक सेट प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया.निर्धारित स्कूलों में छात्रों की संख्या 2.50 लाख से ज्यादा है. परीक्षा में छात्रों को प्रश्नों का सेट उपलब्ध कराने के लिए स्कूल के प्रभारियों व सहायक शिक्षकों को फोटो काॅपी कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शहरी क्षेत्रों में प्रश्नों का फोटो कॉपी कराने के लिए जगह-जगह जेरॉक्स की दुकानें उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभारियों व शिक्षकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ज्ञान सेतु परीक्षा में पूछे गये प्रश्न में त्रुटि भी
फोटो कॉपी कराने में परेशान रहे शिक्षक
1944 स्कूलों में एक-एक सेट प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें