30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखर की मौत मामले में पुलिस ने दर्ज किया यूडी कांड, मां ने कहा – बेटे ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई

देवघर : कुंडा थानांतर्गत सखुआ जंगल के समीप मुहल्ले में किराये के मकान से बरामद सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दोंदिया नवाडीह निवासी बीएन पार्ट-1 के छात्र शेखर कुमार मंडल (20) के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने किया. बोर्ड में डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ एहसान उत तोहिद व डॉ एके अनुज […]

देवघर : कुंडा थानांतर्गत सखुआ जंगल के समीप मुहल्ले में किराये के मकान से बरामद सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दोंदिया नवाडीह निवासी बीएन पार्ट-1 के छात्र शेखर कुमार मंडल (20) के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने किया. बोर्ड में डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ एहसान उत तोहिद व डॉ एके अनुज शामिल थे. फिलहाल बोर्ड के डॉक्टरों ने यह बताने से इन्कार कर दिया कि शेखर की मौत कैसे हुई.
इधर, शेखर के परिजन व करीबी काफी संख्या में कुंडा थाना पहुंचे और शेखर की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की. इस दौरान उसकी मां पूनम देवी ने पुत्र की हत्या का संदेह जताते हुए थाना प्रभारी को एक शिकायत भी दी है. मां के अनुसार शेखर किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. किसी अज्ञात ने उसकी हत्या कर शव गमछा के सहारे फांसी के फंदे में टांग दिया.
उसका पैर जमीन पर सटा हुआ था. ऐसे में आत्महत्या नहीं हो सकता. छोटा पुत्र शैलेश भी देवघर में ही दूसरी जगह रहकर पढ़ाई करता है. घटना के पूर्व उसने कई बार बड़े भाई को कॉल किया था, लेकिन फोन स्वीच ऑफ मिल रहा था. इसी बीच छोटे पुत्र शैलेश को एक लड़की ने कॉल कर शेखर के बारे में पूछा था. तीन अक्तूबर को शेखर का जन्मदिन था. चार लड़के व एक लड़की के साथ नंदन पहाड़ जाकर उसने जन्मदिन मनाया था, जिसकी कुछ फोटो भी छोटे पुत्र के पास है.
मां ने बताया कि घटना के बाद से उनका छोटा बेटा व पति विचलित हैं. पुलिस ने उनलोगों से हस्ताक्षर करा लिया है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पूनम ने शेखर के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालने का आग्रह किया है, ताकि उसकी मौत का राज खुल सके. कुंडा थाने की पुलिस पूनम के आवेदन को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. शेखर के पिता शक्ति कुमार मंडल के बयान पर थाने में यूडी कांड भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शेखर के गले में काला दाग भी था. पुलिस के पहुंचने के पूर्व शेखर का शव फंदे से किसने उतारा था, इसकी भी जांच-पड़ताल जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें