Advertisement
नैयाडीह में पौने चार करोड़ से बनेगा मॉडल स्कूल, एक हजार बच्चों को पढ़ाने की होगी व्यवस्था
देवघर : हवाई अड्डा के विस्थापित परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नैयाडीह में मॉडल स्कूल का निर्माण कराया जायेगा. स्कूल को जनवरी तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस स्कूल को बनाने के लिए 03,77,35,871 रुपये का बजट बनाया गया है. एक सप्ताह के अंदर इसे टेंडर के लिए भेजा […]
देवघर : हवाई अड्डा के विस्थापित परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नैयाडीह में मॉडल स्कूल का निर्माण कराया जायेगा. स्कूल को जनवरी तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस स्कूल को बनाने के लिए 03,77,35,871 रुपये का बजट बनाया गया है. एक सप्ताह के अंदर इसे टेंडर के लिए भेजा जायेगा. स्कूल में बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
इसमें कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था होगी. इसमें एक हजार बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था रहेगी. बच्चों के लिए साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, इंडोर स्टेडियम, म्यूजिक व आर्ट आदि की भी सुविधा होगी.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के संचालन के लिए सरकार के द्वारा तय मापदंड के इतर एक कमेटी का गठन किया जायेगा, जो समय-समय पर प्रशासन व सरकार को लिखित रुप से अपनी रिपोर्ट देगी. यह जानकारी प्रोजेक्ट इंचार्ज सह जिला भूर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement