देवघरः संताल परगना में बिजली संकट के खिलाफ पाकुड़ को छोड़ देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व जामताड़ा में बंद असरदार रहा. बंद कराने सड़क पर उतरे 50 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन्हें देर शाम थाने से छोड़ा गया. बंद समर्थक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बंद के कारण कहीं भी बसें नहीं चली.
शहरी इलाकों में छोटे वाहन भी नहीं चले. दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहिबगंज स्टेशन पर गया पैसेंजर ट्रेन को रोका. देवीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ सांसद निशिकांत दुबे सड़क पर उतरे. कहा कि बिजली संकट से संताल की जनता त्रस्त है. राज्य सरकार की नाकामी के खिलाफ बंद बुलाया गया है. बंद को संताल की जनता का भरपूर समर्थन मिला है. देवघर में बंद का नेतृत्व रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, संतोष उपाध्याय, दीवाकर गुप्ता व मधुपुर में संजय यादव व बबलू कुमार राव ने किया. दुमका में लुईस मरांडी के नेतृत्व में भाजपाई सड़क पर उतरे. साहिबगंज में रणधीर सिंह, अमित सिंह के नेतृत्व में बंद कराया गया. जामताड़ा में 27 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गोड्डा में वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. पाकुड़ में बंद बेअसर रहा.