23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर को शीघ्रदर्शनम से 86 लाख अधिक आमदनी

देवघर : बाबा मंदिर की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर शीघ्रदर्शनम से आय में अप्रत्याशित बिक्री हुई है. पिछले वर्ष कुल 26952 कूपन बिके थे, जबकि इस बार कुल 55689 कूपन बिके हैं. यानी 28737 कूपन की अधिक बिक्री हुई. इससे भादो मेला में केवल शीघ्र दर्शनम पास से बाबा मंदिर को […]

देवघर : बाबा मंदिर की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर शीघ्रदर्शनम से आय में अप्रत्याशित बिक्री हुई है. पिछले वर्ष कुल 26952 कूपन बिके थे, जबकि इस बार कुल 55689 कूपन बिके हैं. यानी 28737 कूपन की अधिक बिक्री हुई. इससे भादो मेला में केवल शीघ्र दर्शनम पास से बाबा मंदिर को गत वर्ष की तुलना में 86 लाख रुपये अधिक की आमदनी हुई है. इतना ही नहीं भादो मेला के 31 दिनों में से 12 दिन तो शीघ्र दर्शनम के पास से 10 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हुई है.
इसकी काउंटिंग भादो मेला के समापन होने के बाद हुई. भादो पूर्णिमा के समापन पर मंगलवार को शीघ्र दर्शनम पास का मिलान किया गया. गत वर्ष भादो माह नौ अगस्त से सात सितंबर था. उस समय कुल 26,952 शीघ्रदर्शनम पास की बिक्री हुई थी. बाबा मंदिर को कुल 80, 85,600 रुपये की आमदनी हुई थी. इस बार भादो मेला 27.08.2018 से शुरू होकर 25.09.2018 तक चला.
इस दौरान कुल 55,689 शीघ्र दर्शनम पास बिके. इससे बाबामंदिर को कुल 1,67, 06,700 रुपये की आमदनी हुई. इस तरह गत वर्ष से 28737 अधिक है. ऐसे में मंदिर प्रशासन को गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुल 86,21,100 रुपये की अधिक आमदनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें