Advertisement
भादो पूर्णिमा पर उमड़े भक्त, अढइया मेला आज से
देवघर : भादो पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों की कतार बाबा मंदिर परिसर से बाहर निकल कर बीएड कॉलेज परिसर तक पहुंच गयी थी. सभी भक्तों को कतारबद्ध कर मंदिर प्रांगण भेजा गया. इस अवसर पर 50 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इसमें […]
देवघर : भादो पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों की कतार बाबा मंदिर परिसर से बाहर निकल कर बीएड कॉलेज परिसर तक पहुंच गयी थी. सभी भक्तों को कतारबद्ध कर मंदिर प्रांगण भेजा गया. इस अवसर पर 50 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इसमें बड़ी संख्या में महिला व बच्चे भी शामिल हुए.
शुभ तिथि होने से भक्तों ने गठबंधन चढ़ाया. बाबा का रुद्राभिषेक भी किया गया. लंबी कतार से बचने के लिए 310 शिवभक्तों ने शीघ्र दर्शनम सुविधा का लाभ उठाया. मंगलवार को मंदिर का पट सुबह साढ़े तीन बजे खुला. सरकारी पूजा के उपरांत आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. सभी भक्त बोल बम की जयकारा करते हुए मंदिर गर्भ-गृह प्रवेश किये.
बुधवार से बाबा मंदिर का मुख्य मेला अढ़इया मेला शुरू हो जायेगा. यह तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा की पूजा करने जुटेंगे. इसको लेकर मंदिर प्रशासन भी तैयारी में जुट गयी है. मंदिर परिसर में घुसपैठ रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहेगी. इसके लिए मंदिर के सहायक प्रभारी के अलावा भी दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे.
मंदिर में सुरक्षा के अलावा पानी, बिजली पर चौकस है. भक्तों को पानी समस्या से बचाने के लिए मंगलवार को रात्रि में ही टंकी में पानी भरा गया है. पूजा को सफल बनाने में पंडा धर्मरक्षिणी सभा, मंदिर प्रशासन व स्थानीय लोगों ने सराहनीय भूमिका सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
श्रम मंत्री राज पलिवार व जामा विधायक पहुंची बाबा मंदिर
देवघर : बाबा मंदिर में पूर्णिमा तिथि पर प्रदेश के श्रम मंत्री राज पलिवार व जामा विधायक सीता सोरेन बाबा मंदिर पहुंचे. दोनों ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. जामा विधायक सीता सोरेन सुबह में अपने बच्चों के साथ पहुंची. उन्हें मंदिर प्रशासनिक भवन में राजेश परिहस्त ने संकल्प पूजा करायी.
इसके कुछ ही देर बाद श्रम मंत्री राज पलिवार अपने समर्थकाें के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. उनके साथ आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक मिथिलेश कुमार भी थे. दोनों ने पूजा कर मंगलकामना की. मौके पर संजय तिवारी, कन्हैया मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement