देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड श्रवणी मेला की तैयारी में पूरी तरह से जुट गया है. भक्तों को सुलभ व जल्द से जल्द जलार्पण कराने के लिए बजरंगबली मंदिर के बगल से आये फुट ओवरब्रिज में सुधार का काम प्रारंभ हो गया है.
इसे मेला प्रारंभ होने के 10 दिन पूर्व तैयार कर लिये जाने की संभावना है. ब्रिज को महाकाल भैरव मंदिर से तुलसीचौरा की ओर से मोड़ कर यू आकार बनाया जा रहा है.
साथ ही ब्रिज को पूर्व की अपेक्षा इस बार अधिक चौड़ा व ढाल बनाया जा रहा है. इससे भक्तों की कतार डबल होने के साथ-साथ गर्भ गृह तक जाने में परेशानी नहीं होगी. साथ ही भक्तों को जलार्पण कराने का गति में तेजी आयेगी. इसके लिए तुलसी चौरा के बगल में बड़े-बड़े लोहे के पीलर को गाढ़ने का काम किया जा रहा है.