देवघर : बरसात खत्म होने के कगार पर है और अब मत्स्य विभाग मछली पालन के लिए तालाब की खुदाई कर पानी स्टोर करेगा. वित्तीय वर्ष 2018-19 की योजना के तहत मत्स्य विभाग से कुल 14 तालाबों की खुदाई होगी, इसमें मछली पालन होगा. प्रत्येक तालाब पर तीन लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. निजी जमीन पर लगभग 50 डिसमिल के एरिया में तालाब की खुदाई मशीन से करायी जायेगी. तालाब के लिए कई इच्छुक व्यक्तियों व मछुआरों ने मत्स्य कार्यालय में आवेदन भी जमा किया है.
विभाग के अनुसार 15 अक्तूबर के बाद तालाब की खुदाई शुरू होगी. जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपक कुमार सीट ने बताया कि स्थल का चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 15 अक्तूबर के बाद तेजी से काम कराया जायेगा. कुल सात एकड़ जमीन पर 14 तालाब की खुदाई होगी. यह योजना मछली पालन के लिए ही तैयार की गयी है. अब सवाल उठता है कि आखिर विभाग बरसात के पहले तालाब की खुदाई में क्यों नहीं गंभीरता दिखायी, अगर बरसात के पहले तालाब की खुदाई कर ली जाती तो शायद अधिक पानी स्टोर कर लिया जाता.