देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित बारा पंचायत के खोभा नदी में पुल नहीं होने से दर्जनों गांव के लोग प्रभावित है. खोभा नदी में पुल नहीं होने से डेढ़ वर्ष पहले निर्मित 1.71 करोड़ रुपये की सुंदर सड़क बेकार साबित हो गयी. नवोदय विद्यालय पथ से कांवरिया पथ तक नयी सड़क दोनों छोर से बनी है, लेकिन जैसे ही खोभा नदी तक दोनों छोर से सड़कें पहुंचती है, सड़क की उपयोगिता ही बेकार पड़ जाती है. पुल नहीं रहने से इस सड़क का उपयोग नदी के दोनों छोर पर रहने वाले गांव के लोग नहीं कर पा रहे हैं.
रिखिया प्लस टू स्कूल जाने वाले छात्रों को साइकिल कंधे पर उठाकर नदी पार करना पड़ता है. तेज बारिश में नदी का पानी बढ़ने से गांवों का संपर्क टूट जाता है. खोभा नदी पर पुल बनाने की मांग बारा पंचायत के मुखिया विष्णु महतो ने सांसद व विधायक से भी कर चुके हैं, जिस पर विभागीय अभियंताओं ने सर्वे का डीपीआर भी बनाया है, लेकिन विभाग से अब तक पुल की स्वीकृति नहीं मिल पायी है. सड़क निर्माण करने वाले संवेदक दयानंद ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान पुल की भी स्वीकृति मिलनी चाहिए, तभी सड़क की उपयोगिता पूरी तरह से