देवघर : सोशल मीडिया के इस दौर में अगर आपके पास कहने-सुनने और लिखने की सलाहियत है, तो आप अच्छे पत्रकार और अच्छे प्रजेंटर हो सकते हैं. अपने आस-पास के मुद्दों को उठा सकते हैं. विकास के दौड़ में पीछे छूट गये लोगों के दर्द को आवाज दे सकते हैं. आस-पास सीमित संसाधनों की बदौलत कुछ नया करने का जज्बा करने वालों के बारे में दुनिया को बता सकते हैं. कुछ ऐसा ही कर रहे हैं देवघर के शिवम मिश्र. शहीद आश्रम रोड में रहने वाले 20 वर्षीय शिवम यूं तो बीएड कर रहे हैं. लेकिन पत्रकारिता करना उनका फैशन और पैशन दोनों है. पिता रंजीत कुमार मिश्र चाहते हैं कि उनका बेटा पत्रकारिता तो करें लेकिन शौकिया.
यह उसका पेशा नहीं हो. पिता की इस ख्वाहिश को पूरा करने का मौका फेसबुक ने शिवम को दे दिया है. फेसबुक पर शिवम अपना एक लाइव कार्यक्रम चलाते हैं –लेट्स टॉक विथ शिवम. उनके इस कार्यक्रम के पांच एपिसोड ने देवघर के लोगों को दिवाना बना दिया है. मूलत: गोड्डा के लुकलुकी गांव के रहने वाले शिवम का जन्म और पढ़ाई देवघर में हुई है. पत्रकारिता उन्हें आकर्षित करता है. इस आकर्षण को पूरा करने के लिए बीएड की पढ़ाई के बाद जो समय बचता है, उसमें वे सोशल मी़डिया में अपने लिए स्पेस निकाल रहे हैं. पहले वे फेसबुक पर लिखा करते थे. फिर लगा कि वीडियो पत्रकारिता का दौर है,
तो फेसबुक लाइव करने की योजना बनायी. एक ट्राइ पॉड खरीद लाया और अपने स्मार्ट फोन से ही लेट्स टॉक विथ शिवम की सीरिज शुरू कर दी. शिवम की चाहत है कि वे देवघर की उन पहलुओं से भी लोगों को अवगत कराएं, जिससे दुनिया अनजान है. दिल्ली में पांच सितंबर को सम्मानित होने वाले शिक्षक अरविंद राज जजवाडे का उन्होंने बहुत ही खुबसूरत इंटरव्यू अपने फेसबुक लिया. इसी तरह पक्षियों के चितेरा रजत मुखर्जी, शिक्षक दिवस पर रामसेवक सिंह गुंजन, फ्रेंडशिप डे पर मुरारी के दोस्तों पर आधारित एपिसोड काफी सराही गयी.