देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बीचकोड़ा गांव की एक 20 वर्षीय युवती को दो युवक उठा कर जंगल ले गये और चाकू का भय दिखा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद से पीड़िता दहशत में है. दुष्कर्म की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने घटना की एफआइआर दर्ज कर ली है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बीते रविवार की रात को युवती शौच के लिए निकली थी. इसी क्रम में अचानक गायब हो गयी थी. रात में परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. सोमवार की सुबह परिवार के सदस्य खोजबीन करते हुए जंगल की ओर गये, तो देखा की पेड़ के नीचे युवती डरी-सहमी बैठी हुई है.
पीड़िता ने परिजन को बताया कि गांव का राजू हेंब्रम व उसके दोस्त ने रविवार की रात को उसे उठा कर जंगल की ओर ले गये थे तथा उसके साथ दोनों लोगों ने चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को दी, तो जान से मार देंगे. मामले में एक आरोपी राजू हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.