देवघर : देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर घोरमारा के समीप कांवरियों से भरी ऑटो सामने से आ रही मैजिक गाड़ी से टकरा गयी. घटना में ऑटो सवार बिहार अंतर्गत पूर्णियां जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के भदसरा गांव निवासी 11 कांवरिये घायल हो गये. घायल कांवरियों संगीता देवी, ब्रह्मदेव यादव, अखिलेश यादव, कविरंजन कुमार, उमा देवी, वीणा देवी, नरेश श्रीदेव, होपनया देवी, प्रकाश टुडू, रामेश्वर यादव व बंकू यादव को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कांवरिये होपनय देवी, संगीता देवी, वीणा देवी व बंकू यादव की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घायल कांवरियों ने बताया कि बाबाधाम में पूजा करने के बाद वे लोग ऑटो द्वारा पूजा करने बासुकिनाथ जा रहे थे. उसी क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ा और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.