लोग परेशान, नहीं अंकुश लगा तो यहां भी हो सकती है सीवान जैसी घटना
Advertisement
शिवगंगा तक घुस रही हैं गाड़ियां
लोग परेशान, नहीं अंकुश लगा तो यहां भी हो सकती है सीवान जैसी घटना भादो मेले के लिए मिलने हैं 300 जवान, गुरुवार को 49 जवान पहुंचे कमान लेकर देवघर : भादो मेला शुरू हो गया और बमबम बाबा पथ सहित सीता होटल के समीप, शिवगंगा इलाके में वाहनों की अवैध पार्किंग लगने लगी. चार […]
भादो मेले के लिए मिलने हैं 300 जवान, गुरुवार को 49 जवान पहुंचे कमान लेकर
देवघर : भादो मेला शुरू हो गया और बमबम बाबा पथ सहित सीता होटल के समीप, शिवगंगा इलाके में वाहनों की अवैध पार्किंग लगने लगी. चार दिन भादो मेले के निकल चुके. फिलहाल ट्रैफिक में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, एक एएसआइ व आठ पुलिसकर्मी हैं, फिर भी गाड़ियां शिवगंगा तक नो इंट्री जोन में घुस जा रही हैं. कहां रहते हैं उक्त सभी ट्रैफिक के पदाधिकारी व पुलिसकर्मी, जो इन इलाकों में दिखते तक नहीं हैं. कहीं देखकर लगता ही नहीं है कि बमबम बाबा पथ, सीता होटल के आसपास का इलाका व शिवगंगा क्षेत्र नो इंट्री जोन में है.
उक्त इलाके की सभी गलियां छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी वाहनों तक भरी रहती है. ऐसे में इन इलाकों के स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. इस इलाके में बालिका स्कूल समेत कई प्राइवेट स्कूल भी है. स्कूल आने-जाने वाले बच्चे-बच्चियों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह से ही इलाके में पूरी लंबी जाम लगी रहती है. अगर यही हालात रह गया और स्थिति नहीं सुधरी तो बिहार के सीवान जैसी घटनाएं यहां भी हो सकती है. लोगों में चर्चा यह है कि बाहरी गाड़ी वालों से कमाई होटल वाले करते हैं और परेशानी आम लोगों को उठानी होती है.
तीन ट्रैफिक ओपी रहेगा भादो मेले में : भादो मेले में तीन ट्रैफिक ओपी रहेगा. बाघमारा सहित रोहिणी व कुंडा थाना के सामने ट्रैफिक ओपी पूरे भादो महीना भर रहेगा. ट्रैफिक में 300 अतिरिक्त पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगायी जा रही है. गुरुवार दोपहर तक 49 जवान कमान लेकर ट्रैफिक थाना पहुंच गये थे. इन सबको ड्यूटी बांटने का कार्य शुरू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement