Advertisement
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने गये देवघर के शिक्षक अरविंद जजवाड़े
देवघर : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए झारखंड से नामित तीन शिक्षकों में से देवघर के रहने वाले अरविंद राज जजवाड़े का चयन हो गया है. जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री जजवाड़े के चयनित होने की सूचना झारखंड सचिवालय से दी गयी है. मगर इसकी अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. इसकी […]
देवघर : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए झारखंड से नामित तीन शिक्षकों में से देवघर के रहने वाले अरविंद राज जजवाड़े का चयन हो गया है. जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री जजवाड़े के चयनित होने की सूचना झारखंड सचिवालय से दी गयी है. मगर इसकी अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. इसकी सूचना 30 अगस्त तक पोर्टल पर जारी कर दी जायेगी. 30 अगस्त तक चयनित शिक्षकों को दिल्ली पहुंचना होगा. वहां तीन सितंबर को अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा.
तत्पश्चात पांच सितंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कृत होंगे. श्री जजवाड़े जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, गोपालपुर के प्रभारी हैं. महज 35 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले झारखंड राज्य के सबसे कम उम्र के शिक्षक भी बन गये हैं.
पहले 15 वर्षों तक अनुभव वाले शिक्षक का नाम पुरस्कार के लिए राज्य सरकार की अोर से प्रेषित होता था. मगर इस वर्ष इसके नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. उस आधार पर अरविंद राज मात्र नौ वर्षों के शिक्षकीय अनुभव के आधार पर नामित हुए. बाद में चयनित भी हुए हैं. इस वर्ष झारखंड सरकार की अोर से राज्यभर के विद्यालयों में स्वच्छता व आकर्षण को अहम बनाने वाले तीन शिक्षकों को चयनित कर उनके नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए प्रेषित किये गये थे.
इनमें देवघर जिला अंतर्गत प्रावि गोपालपुर के शिक्षक अरविंद जजवाड़े सहित धनबाद जिले के कौशल कुमार व पश्चिमी सिंहभूम जिले के जयदेव महतो के नाम शामिल थे. बताते चलें कि इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए देश भर में मात्र 47 शिक्षकों का चयन हुआ है. जबकि वर्ष 2017 में 147 शिक्षकों का चयन हुआ था. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपटीशन कितना मुश्किल था. यह कंपटीशन सरकारी स्कूल के शिक्षक अौर आइसीएसई, सीबीएसई व केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों से था.
सीएम ने भी किया है पुरस्कृत
इससे पूर्व स्वच्छता की दिशा में किये जाने वाले कार्य के लिए एक माह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोपालपुर विद्यालय को पुरस्कृत किया था. उस समारोह में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद जजवाड़े व स्कूल के छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement