23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया रूट में लगाये गये स्टैंड पोस्ट में नहीं आया एक बूंद भी पानी

देवघर : नगर निगम के जल विभाग की करामात देखिये, पार्षद के विरोध के बावजूद ड्राई जोन एरिया में बगैर प्लानिंग के स्टैंड पोस्ट लगा दिया. इसी का नतीजा है कि मासव्यापी मेला के दौरान एक बूंद पानी नहीं आया. ये स्टैंड पोस्ट एक माह तक रूट लाइन की शोभा बढ़ाते रहे. श्रावणी मेला में […]

देवघर : नगर निगम के जल विभाग की करामात देखिये, पार्षद के विरोध के बावजूद ड्राई जोन एरिया में बगैर प्लानिंग के स्टैंड पोस्ट लगा दिया. इसी का नतीजा है कि मासव्यापी मेला के दौरान एक बूंद पानी नहीं आया. ये स्टैंड पोस्ट एक माह तक रूट लाइन की शोभा बढ़ाते रहे. श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए कांवरिया रूट पं बीएन झा पथ में स्टैंड पोस्ट लगाया था. धूप में कांवरिया स्नानादि कर सके, सड़क भी पानी से ठंडा रहे, ताकि कांवरियों को गर्मी का सामना करना नहीं पड़े, लेकिन इसका लाभ कांवरियों को नहीं मिला. दो दिन बाद रविवार को पूर्णिमा के साथ मेला का विधिवत समापन हो जायेगा.
पहले की हुआ था विरोध
यह योजना शुरू से अब तक विवादों में ही रहा. स्टैंड पोस्ट लगाते समय ही मुहल्ले के लोगों ने ड्राइ जोन एरिया बताते हुए इसका विरोध किया था. इससे स्टैंड पोस्ट लगने में एक सप्ताह देर हो गयी. वहीं स्टैंड पोस्ट लगने के बाद लोगों की आशंका सही साबित हुई. पूरे मेला के दौरान पानी नहीं आया. हालांकि निगम का दावा है कि स्टैंड पोस्ट से पानी आता था.
कितनी थी योजना की प्राक्कलित राशि
4,74,200 लाख की प्राक्कलित राशि से भूत बंगला गेट के पास इंद्र वर्षा, पं बीएन झा पथ में एचवाइडीटी तथा नंदन पहाड़ चौक के पाइप लाइन कार्य का कार्य कराया गया है.
प्रभात खबर ने किया था आगाह
यह क्षेत्र ड्राइ जोन एरिया है. प्रभात खबर में सभी ड्राइ जोन एरिया के नामों को प्रमुखता से छाप कर आगाह किया था. बावजूद बोरिंग से पाइप को जोड़ दिया गया. यह पैसों की बर्बादी साबित हुई.
बगैर प्लानिंग का स्टैंड पोस्ट लगा दिया गया. मैंने अप्रैल माह की बोर्ड की बैठक में ही ड्राइ जोन एरिया में स्टैंड पोस्ट लगाने की योजना का विरोध जताया गया था. बावजूद विरोध को दरकिनार कर लाखों रुपये खर्च कर पं बीएन झा पथ में स्टैंड पोस्ट लगा दिया गया. इससे स्थानीय लोगों से लेकर श्रद्धालुओं तक को कोई लाभ नहीं हुआ. यह वित्तीय अनियमितता का मामला है. नगर आयुक्त को जांच कर संबंधित अभियंता पर कार्रवाई करनी चाहिए.
-शैलजा देवी, पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें