देवघर: सोमवार को देवघर के झौंसागढ़ी, शिवपुरी, बिलासी, राम मंदिर रोड़, बजरंगी चौक सहित शहर के कई हिस्सों में बिजली की किल्लत बरकरार रही. अनियमित बिजली आपूर्ति एवं ट्रीपिंग का खेल पूरे दिन जारी रहा.
देर शाम में भी लोगों को इससे निजात नहीं मिली. बिजली की किल्लत की वजह से उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य सेवाएं आदि प्रभावित रही.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देवघर को डीवीसी से चालीस मेगावाट एवं एनटीपीसी से रेलवे को बिजली की आपूर्ति हो रही थी. फरक्का-ललमटिया लाइन में ब्रेक डाउन होने की वजह से पिछले महीने लोगों को करीब बारह दिनों तक बिजली संकट से जूझना पड़ा था. विभाग ने उस वक्त भी दावा किया था कि इमरजेंसी रिटोरेज के जरिये बिजली की किल्लत जल्द दूर कर दी जायेगी. लेकिन, घोषणा के बाद भी स्थिति में विशेष कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. इस पूरे प्रकरण पर विभागीय पदाधिकारी का पक्ष लेना चाहा. लेकिन, मौके पर उपलब्ध नहीं हुए.