Advertisement
जितेश राजपाल पर संजीत कुमार सिंह ने कोर्ट में किया मुकदमा
देवघर : सीजेएम गरिमा मिश्रा की अदालत में संजीत कुमार सिंह ने शिकायतवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. वे नगर थाना के सर्कुलर रोड के निकट के रहने वाले हैं व बिजनेसमैन हैं. इसमें होटल वैद्यनाथ जैन मंदिर के निकट निवासी जितेश राजपाल को आरोपित बनाया है. परिवादी द्वारा दाखिल परिवाद में कहा […]
देवघर : सीजेएम गरिमा मिश्रा की अदालत में संजीत कुमार सिंह ने शिकायतवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. वे नगर थाना के सर्कुलर रोड के निकट के रहने वाले हैं व बिजनेसमैन हैं. इसमें होटल वैद्यनाथ जैन मंदिर के निकट निवासी जितेश राजपाल को आरोपित बनाया है. परिवादी द्वारा दाखिल परिवाद में कहा गया है कि आरोपित से उनका अच्छा संबंध था व पैसों का लेन-देन होता था. इस दौरान आरोपित पर परिवादी का पूरा विश्वास जम गया था. आरोपित ने पहली बार 30 लाख रुपये परिवादी से लिया व पुन: लौटा दिया. इसके चलते विश्वास बढ़ा तो दूसरी बार आरोपित ने पत्नी के इलाज के लिए 50 लाख रुपये लिया.
पुन: 30 लाख रुपये बहन की शादी के नाम पर लिया. परिवादी ने जब पैसों की मांग की तो चेक दिया. इसमें से एक चेक 20 हजार रुपये का कैश हुआ शेष चेक पर कैश कराने से रोक लगा दी. कहा है कि परिवादी से लिये रुपये को आरोपित ने देने से साजिश के तहत इन्कार कर दिया. इस संबंध में वकालन नोटिस दिया व पैसे नहीं देने पर केस किया है. मालूम हो कि इस केस के पहले जितेश राजपाल ने भी एक परिवाद पत्र सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement