पत्राचार में महीनों से फंसा हुआ है स्टॉक
Advertisement
एसएफसी में ओवर स्टॉक 450 क्विंटल चीनी बर्बाद
पत्राचार में महीनों से फंसा हुआ है स्टॉक देवघर : बाजार समिति स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन (एसएफसी) गोदाम में वित्तीय वर्ष 16-17 एवं 17-18 का 450 क्विंटल चीनी बर्बाद हो गया है. आवंटन के अनुपात में चीनी आने के बाद भी जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों द्वारा इसका उठाव नहीं किया गया था. नतीजा गोदाम […]
देवघर : बाजार समिति स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन (एसएफसी) गोदाम में वित्तीय वर्ष 16-17 एवं 17-18 का 450 क्विंटल चीनी बर्बाद हो गया है. आवंटन के अनुपात में चीनी आने के बाद भी जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों द्वारा इसका उठाव नहीं किया गया था. नतीजा गोदाम में चीनी जस का तस पड़ा हुआ है. गोदाम के सहायक प्रबंधक द्वारा जिला आपूर्ति विभाग को अबतक कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला है. विभागीय पत्राचार के कारण चीनी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. नमी के कारण चीनी बोरा से बहने लगा है. इस वजह से गोदाम में रखा अन्य खाद्य सामग्री भी प्रभावित हो रहा है.
‘वित्तीय वर्ष 16-17 एवं 17-18 का चीनी आवंटन गोदाम में पड़ा हुआ है. पीडीएस दुकानदारों द्वारा इसका उठाव नहीं किया गया. डीएसओ को पत्र लिखा गया है. लेकिन, कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.’
– मोहन झा, सहायक गोदाम प्रबंधकएसएफसी, बाजार समिति देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement