Advertisement
मंदिर में देर रात 11 बजे से पूजा हुई प्रारंभ, कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित
देवघर : संक्रांति तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर परिसर में स्थित मां मनसा की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर इस्टेट की ओर से आचार्य दुर्गा प्रसाद व पुजारी विद्यानंद झा ने मां की तांत्रिक विधि से रात 11 बजे से पूजा प्रारंभ की, जो कि देर रात दो बजे तक संपन्न हुई. […]
देवघर : संक्रांति तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर परिसर में स्थित मां मनसा की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर इस्टेट की ओर से आचार्य दुर्गा प्रसाद व पुजारी विद्यानंद झा ने मां की तांत्रिक विधि से रात 11 बजे से पूजा प्रारंभ की, जो कि देर रात दो बजे तक संपन्न हुई. पूजा में शामिल होने के लिए नगर से करीब एक हजार की संख्या में लोग जुटे थे.
वहीं पूजा में उपचारक भक्ति नाथ फल्हारी मौजूद रहे. इधर, बाबा मंदिर की ओर से होने वाली सभी पूजा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है. जिसमें रमेश मिश्र, अरुण राउत, हरिलाल पांडे व मुक्तानंद झा को रखा गया है.
मनसा पूजा से भक्तिमय बना शहर
देवघर . धार्मिक नगरी देवघर में मनसा पूजा हर्षोल्लास पूर्वक की गयी. इस अवसर पर बाबा मंदिर, दु:खी साह रोड, झौसागढ़ी स्कूल के सामने, बिलासी, बजरंगी चौक, खुशी दत्त द्वारी लेन, सब्जी मार्केट, नरसिंह टॉकिज के बगल मनसा मंदिर आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. पूरा शहर जय मां मनसा से गूंज उठा. शहर के रजक समाज दु:खी साह रोड में पूजा की गयी.
इसमें कन्हैया रजक, बबलू रजक, भीम रजक, संतोष रजक, डिप्टी मेयर नीतू देवी, शैलेश चरण मिश्रा, सत्य नारायण रजक, गणेश रजक, गोपाल रजक, दिवाला रजक, मनीष रजक, कैलाश रजक, भुटकी रजक, चंदन रजक, कार्तिक रजक, दूआ रजक आदि आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. सार्वजनिक मनसा पूजा समिति बजरंगी चौक के तत्वावधान में पूजा की गयी.
इसे सफल बनाने में संजय कुमार रजक, बबलू रजक, शिव चंद्र रजक, गणेश रजक, अमर रजक, सार्वजनिक मनसा पूजा समिति सब्जी मार्केट में मां की पूजा धूमधाम से हुई. इसे सफल बनाने में मुन्ना राउत, प्रमोद ठाकुर, राकेश पांडेय, गुड्डू केशरी, शंकर केशरी, पप्पू साह, राकेश केशरी, गोपाल चौधरी, संतोष चौधरी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement