22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसरिया सैलाब पर हुई मंिदर में पानी की बौछार

देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को बाबाधाम में कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ रही. कांवरियों के सैलाब के आगे सुरक्षा में तैनात किये गये 10 हजार से ज्यादा जवान, एक हजार से ज्यादा दंडाधिकारी, अधिकारी, पदाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक इंतजाम फीका पड़ गया था. कांवरियों की कतार 15 किमी दूर कमैठा तक पहुंच गयी […]

देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को बाबाधाम में कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ रही. कांवरियों के सैलाब के आगे सुरक्षा में तैनात किये गये 10 हजार से ज्यादा जवान, एक हजार से ज्यादा दंडाधिकारी, अधिकारी, पदाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक इंतजाम फीका पड़ गया था. कांवरियों की कतार 15 किमी दूर कमैठा तक पहुंच गयी थी. वहीं बाबा मंदिर के आसपास की गलियों में सिर्फ गेरुआवस्त्रधारी ही दिख रहे थे. तीसरी सोमवारी पर करीब ढाई लाख कांवरियों ने जलार्पण किया.

सोमवारी पर सरकारी पूजा के बाद जलार्पण अहले सुबह 3.50 बजे शुरू हुआ. वहीं दुम्मा प्रवेश द्वार से कांवरियों के आने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. कांवरियों के बढ़ते दबाव के बाद बाबा मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए छड़ी चलायी गयी तथा रह-रह कर पानी की बौछारें की गयी. इस बीच संताल परगना की आइजी सुमन गुप्ता को जलार्पण कराने के लिए कांवरियों की भीड़ को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.

रूट लाइन में होती रही अफरा-तफरी
आइजी सुमन गुप्ता को जलार्पण कराने के लिए रोक दी गयी कतार !
बैद्यनाथधाम में
02लाख 50 हजार से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण, भीड़ कंट्रोल करने में प्रशासन का छूटा पसीना
बासुकिनाथ में
01
लाख 39 हजार कांवरिये पहुंचे बाबा फौजदारी के दरबार में, भक्तों की लगी लंबी कतार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें