22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन

देवघर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा करने के लिए परमेश्वर दयाल रोड में जिला आपूर्ति कार्यालय देवघर द्वारा सेवा शिविर शुरू किया गया. सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार द्वारा सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया. श्रम मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला विश्व का सबसे लंबी अवधि तक चलने […]

देवघर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा करने के लिए परमेश्वर दयाल रोड में जिला आपूर्ति कार्यालय देवघर द्वारा सेवा शिविर शुरू किया गया. सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार द्वारा सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया. श्रम मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला विश्व का सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला मेला है.
मेले के सफल संचालन में जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था, शहरवासी सभी का सहयोग होता है. देवघर के सभी लोग पूरे तत्परता एवं सेवाभाव के साथ कांवरियों की सेवा में जुटे रहते हैं. सेवाभाव के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा यह शिविर लगाया है. जहां अतिथि देवो भवः के तर्ज पर सभी श्रद्धालुओं की हरसंभव सेवा की जायेगी.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवलाल उरांव ने कहा कि जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा लगाये गये इस शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे सेवा दी जायेगी. सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को चाय, पानी, नीबू, शरबत, हलुआ आदि दिया जायेगा. इस अवसर पर देवघर नगर निगम की डिप्टी मेयर नीतू देवी, जिला आपूर्ति कार्यालय के कार्यालय प्रधान आकाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें