Advertisement
गृह प्रवेश के बाद भी नहीं मिली है प्रधानमंत्री आवास की शेष राशि
देवघर : देवघर शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेश के बाद भी लाभुकों को पूरी राशि नहीं मिली है. इसको लेकर लाभुकों में निगम के प्रति काफी रोष है. नगर निगम कार्यालय व बैंक के चक्कर लगा कर लाभुक परेशान हो गये हैं. उन्हें हर जगह राशि जल्द बैंक अकाउंट में चले […]
देवघर : देवघर शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेश के बाद भी लाभुकों को पूरी राशि नहीं मिली है. इसको लेकर लाभुकों में निगम के प्रति काफी रोष है. नगर निगम कार्यालय व बैंक के चक्कर लगा कर लाभुक परेशान हो गये हैं. उन्हें हर जगह राशि जल्द बैंक अकाउंट में चले जाने का आश्वासन देकर भेज दिया जाता है.
लाभुक चार-पांच माह से आश्वासन की घुट्टी पिलायी जा रही है. इससे लाभुकों में असंतोष है. सभी आंदोलन का मन बना रहे हैं. ऐसा मामला अधिकांश वार्डों में मिल रहा है. शुक्रवार को सभी लोग पार्षद शैलजा देवी से मिले. उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. पार्षद ने बताया कि निगम की ओर से आवास योजना में नियम को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है.
नियम के अनुसार चार किस्त में ही सारा पैसा देना है. वार्ड में पांच किस्त में भी पूरा पैसा नहीं दिया गया है. अब छठी किस्त होनेवाली है. हमारे वार्ड में एक दर्जन से अधिक लाभुकों के साथ अन्याय हो रहा है. लाभुकों के गृह प्रवेश के चार-पांच माह हो चुका है. बावजूद पूरी राशि नहीं मिली है. कई बार नगर आयुक्त से शिकायत की गयी है. कोई असर नहीं पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement