दुखी साह लेन व सीता होटल के समीप से
Advertisement
बसों की छत पर नहीं बैठें फ्री बस सेवा का लें लाभ
दुखी साह लेन व सीता होटल के समीप से छत पर बैठे कांवरियों को उतारा नीचे बैद्यनाथपुर चौक पर बाद में चलायी गयी चेकिंग अभियान देवघर : एसडीओ राम निवास यादव व सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण ने सीता होटल के समीप व दुखी साह लेन मुहल्ले में संयुक्त अभियान चलाकर अवैध पार्किंग को हटवाया. इस […]
छत पर बैठे कांवरियों को उतारा नीचे
बैद्यनाथपुर चौक पर बाद में चलायी गयी चेकिंग अभियान
देवघर : एसडीओ राम निवास यादव व सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण ने सीता होटल के समीप व दुखी साह लेन मुहल्ले में संयुक्त अभियान चलाकर अवैध पार्किंग को हटवाया. इस दौरान इन दोनों अधिकारियों ने छत पर बैठकर यात्रा कर रहे कांवरियों को भी नीचे उतरवाया. कांवरियों से दोनों अधिकारियों ने कहा कि जगह नहीं मिले तो उस बस को छोड़ दें, किंतु छत पर किसी सूरत में यात्रा नहीं करें. छत पर यात्रा करने से दुर्घटना की संभावना रहती है. बाबा को जल चढ़ाकर आशीर्वाद लेने आये हैं. ऐसे में खुद जान-बूझकर जान जोखिम में नहीं डालें. अगर प्राइवेट बसों में जगह नहीं मिलती हो तो सरकारी बस से बासुकिनाथ जायें.
सरकारी बस में कांवरियों को नि:शुल्क यात्रा करायी जाती है और सीट के अलावा यात्रियों को खड़ा व छत पर यात्रा नहीं करायी जाती है. इसके बाद दोनों अधिकारी पुलिस-बलों के साथ सीधे बैद्यनाथपुर की तरफ गये और वहां चौक पर काफी देर चेकिंग अभियान भी चलाया. इस दौरान ओवरलोड या छत पर लेकर यात्रियों को जा रही गाड़ियों को रोककर फाइन वसूली भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement