देवघरः झारखंड अधिविद्य परिषद ने इंटरमीडिएट (कला) वार्षिक परीक्षा 2014 का जारी कर दी है. इसमें लड़कों के मुकाबले देवघर की लड़कियों का दबदबा रहा. परीक्षा में सम्मलित देवघर के कुल 23 में से 18 स्कूलों एवं कॉलेजों में लड़कियां अव्वल हुई हैं. परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो 18 स्कूलों एवं कॉलेजों में एएस कॉलेज की प्रीति सिंह का बेहतर प्रदर्शन रहा.
प्रीति को परीक्षा में 354 अंक हासिल हुआ है. दूसरे स्थान पर 350 अंकों के साथ देवघर कॉलेज देवघर की शालिनी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर 347 अंकों के साथ रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की छात्र चंदा कुमारी रही. लड़कियों के उमदा प्रदर्शन की हर ओर चर्चा हो रही है. मधुपुर कॉलेज मधुपुर, आरमित्र प्लस टू स्कूल देवघर, श्रीमती अनारकली +2 हाइस्कूल पालोजोरी, गर्वेमेंट एससी आवासीय +2 विद्यालय लेढ़वा मधुपुर एवं +2 उत्क्रमित हाइस्कूल केंदुआ देवीपुर को छोड़ कर शेष सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में लड़कियां टॉपर रही.