19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंच में सीढ़ी बनाना ही भूल गये ठेकेदार

देवघर : मेला में भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह भजन व भक्ति गीत आयोजित हो रहे हैं. भजन के लिए मेला क्षेत्र में बनाये गये सांस्कृतिक मंच पूरी तरह अव्यवस्थित है. कांवरिया पथ स्थित सरासनी, बाघमारा बस स्टैंड व आरमित्रा में बनाये गये सांस्कृतिक मंच व आसपास के इलाके में पूरी अव्यवस्था है. ठेकेदार डेकोरेटर्स […]

देवघर : मेला में भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह भजन व भक्ति गीत आयोजित हो रहे हैं. भजन के लिए मेला क्षेत्र में बनाये गये सांस्कृतिक मंच पूरी तरह अव्यवस्थित है. कांवरिया पथ स्थित सरासनी, बाघमारा बस स्टैंड व आरमित्रा में बनाये गये सांस्कृतिक मंच व आसपास के इलाके में पूरी अव्यवस्था है. ठेकेदार डेकोरेटर्स ने सरासनी व बाघमारा में मंच पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां तक नहीं बनायी है.
मंच भी कार्यक्रम के अनुरूप साजो-सज्जा के साथ नहीं बनायी गयी है. कम ऊंचाई वाले मंच में डेकोरेशन भी सही ढंग से नहीं हुआ है. बाघमारा बस स्टैंड व सरासनी में मंच पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां नहीं रहने से महिला कलाकारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कांवरिया पथ स्थित सरासनी में कलाकारों के रुकने व तैयार होने के लिए बनाये गये ग्रीन रूम में झाड़ियां है. झाड़ियों की वजह से कलाकार बैठ तक नहीं पाते हैं, झाड़ियों में सांप-बिच्छू का भय बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें