19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को बनाया बंधक, लूटा हाइवा

मधुपुर/मारगोमुंडा: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणगढ़ा में पत्थर खनन में लगी सिमरन इंटरप्राइजेज कंपनी के आठ कर्मियों को सशस्त्र अपराधियों ने बंधक बना कर 31 लाख रुपये का हाइवा वाहन लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात तकरीबन 12 बजे दो बाइक पर सवार छह की संख्या में सशस्त्र अपराधी […]

मधुपुर/मारगोमुंडा: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणगढ़ा में पत्थर खनन में लगी सिमरन इंटरप्राइजेज कंपनी के आठ कर्मियों को सशस्त्र अपराधियों ने बंधक बना कर 31 लाख रुपये का हाइवा वाहन लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात तकरीबन 12 बजे दो बाइक पर सवार छह की संख्या में सशस्त्र अपराधी कंपनी कार्यस्थल पर पहुंचे. अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर मुंशी सुजीत कुमार, चालक अशोक कुमार व कंपनी के गार्ड आदि को अपने कब्जे में लेकर पिटाई की. अपराधियों ने सभी से मोबाइल फोन लेकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया व चाबी छीन कर हाइवा लेकर फरार हो गये.

इस दौरान कंपनी के कर्मचारी तकरीबन दो घंटे तक कमरे में बंद रहे. कमरे के बाहर दो अपराधी पहरेदारी करते रहे. अपराधी जब लूटे गये वाहन को लेकर काफी दूर निकल गये तो उनसे बातचीत के बाद दो अपराधियों ने बंधक कर्मियों के कमरे को खोला और वे लोग बाइक से भाग निकले.

अपराधी भागने के क्रम में कर्मचारियों के दो मोबाइल भी अपने साथ ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व कर्मियों का बयान लिया. सभी अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके व सभी हथियार से लैस थे. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है और कंपनी कर्मियों में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि लूट गये वाहन संख्या जेएच 11 जे/8611 बिहार के नवादा निवासी संजय यादव का है. पुलिस ने इस संबंध में मारगोमुंडा थाना में डकैती का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें