Advertisement
लूट का आरोपित गिरफ्तार
चितरा : जमनीटांड़ से शातिर अपराधी फिरोज अंसारी व जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना के कालाझरिया गांव निवासी रज्जाक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई कर सफलता प्राप्त की है. चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि 27 जुलाई की रात आठ बजे […]
चितरा : जमनीटांड़ से शातिर अपराधी फिरोज अंसारी व जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना के कालाझरिया गांव निवासी रज्जाक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई कर सफलता प्राप्त की है. चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि 27 जुलाई की रात आठ बजे चितरा की सरकारी शराब दुकान के दुकानदार चंचल कर दुकान बंद कर सारठ जा रहे थे. कुरा जोरिया मालडबरा के 100 मीटर पहले तीखा मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे कि दो बाइक पर चार अपराधकर्मी आये.
चारों ने घेर लिया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए बैग छीन लिया. उसमें 1200 रुपये, एक मोबाइल व टिफिन बॉक्स थे. पीड़ित के बताये हुलिया के आधार पर थाना प्रभारी व एएसआइ लोहिया उरांव, बबलू कुमार व हैदर अली के सहयोग से नामजद अभियुक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि इसमें और भी अपराधी शामिल हैं.
एसडीपीओ के निर्देश पर टीम गठित कर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ से रज्जाक अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उनके घर से बैग टिफिन बॉक्स व तोड़ा हुआ मोबाइल बरामद हुआ. लूटकांड में शामिल दो अन्य अपराधी करमाटांड़ के अमरापाड़ा निवासी मुल्तान अंसारी व मुुस्कीम अंसारी के घर भी छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों फरार मिले. अभियुक्त दुमका जिले के जामा व जामताड़ा जिले के बिंदापाथर में लूटकांड का भी वांछित है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छापेमारी टीम में सारठ थाना प्रभारी एनडी राय व करमाटांड़ पुलिस ने सहयोग प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement