देवघर: डाबर ग्राम इलाके की दो स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद नागरिक मंच के आह्वान पर रविवार को देवघर व जसीडीह बाजार के प्राय: सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे. शादी विवाह व लगन के बाजार में दुकानें बंद रहने से लोग आवश्यक वस्तुओं से महरूम रहे. यात्रियों को दुकानों में बोतलबंद पानी भी उपलब्ध नहीं हो सकी.
क्षेत्र में एक करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. बंद समर्थकों ने जसीडीह-बैद्यनाथ धाम ट्रेन को भी बाधित कर दिया. इससे डेली पैसेंजर को काफी परेशानी हुई. ट्रेनों में रोज कमाने-खाने वाले लोगों को बंद की वजह से रोजी पर भी आफत रही. बाइक सवार बंद समर्थकों ने गली मुहल्ले की दुकानों को भी बंद करवाया.
ये सेवाएं रही बंद मुक्त
प्रेस, दवा दुकान, दूध आदि.
यहां के बाजार रहे बंद
लक्ष्मी मार्केट, गणोश मार्केट, सब्जी मंडी, पंडा गली, आजाद चौक, बाजार समिति, टावर चौक के आसपास की लगभग सभी दुकानें, होटल, रेस्तरां, धर्मशाला, स्टेशनरी दुकान आदि.