मधुपुर: पटना स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस में सवार होकर टाटा नगर की ओर जा रहे गोपालगंज निवासी कुमारेंद्र श्रीवास्तव का अटैची तीन मई को मधुपुर स्टेशन में उस समय लिफ्टरों द्वारा उतार ली गयी जब वह और उनके परिवार गहरी नींद सोये हुए थे.
अटैची को मधुपुर स्टेशन में ही उतारा गया है, इसकी पुष्टि जीआरपी पुलिस ने कर ली है. अब अज्ञात अटैची लिफ्टर की तलाश में जीआरपी पुलिस जुट गयी है. अनुसंधान के दौरान पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में अटैची लिफ्टर होगा.
अटैची लिफ्टिंग के बाद एटीएम कार्ड का हुआ था प्रयोग
कुमारेंद्र श्रीवास्तव की चोरी गये अटैची में नोकिया कंपनी की आशा 805 मॉडल का मोबाइल, पेन कार्ड, चार्जर, कीमती कपड़े, महत्वपूर्ण कागजात समेत एसबीआइ का एटीएम कार्ड भी शामिल था. अटैची लिफ्टर ने मधुपुर स्टेशन पर उतर कर तीन मई की रात को ही श्रीवास्तव का एटीएम को व्यवहार में लाते हुए बारी-बारी से 40 हजार रुपये की निकासी भी किया.
इधर, शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए मधुपुर जीआरपी ने अपना अनुसंधान को तेज कर दिया है. इस संबंध में एएसआइ सिंहेश्वर सिंह ने बताया कि केस को टाटा नगर जीआरपी से 25 मई को मधुपुर रेल थाना भेजी गयी है. शातिर अपराधी किसी भी हाल में पकड़े जायेंगे.