Advertisement
बांग्ला सावन में भी कट रही बिजली
रात के 11.30 बजे के बाद अचानक से गुल हो गयी बैजनाथपुर इलाके में बिजली देवघर : अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क व श्रावणी मेला मेंटेनेंस के नाम पर पिछले ढ़ाई महीनों से शहरी क्षेत्र में घंटों शटडाउन लिया जा रहा था. मगर अब जब बांग्ला श्रावण शुरू हो चुका है, बावजूद बिजली रानी की आंख-मिचौनी कम […]
रात के 11.30 बजे के बाद अचानक से गुल हो गयी बैजनाथपुर इलाके में बिजली
देवघर : अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क व श्रावणी मेला मेंटेनेंस के नाम पर पिछले ढ़ाई महीनों से शहरी क्षेत्र में घंटों शटडाउन लिया जा रहा था. मगर अब जब बांग्ला श्रावण शुरू हो चुका है, बावजूद बिजली रानी की आंख-मिचौनी कम नहीं हो रही है.
सुबह-शाम बिजली गुल होने से आम लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में रात गुजारने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर पूजा-अर्चना के बाद वे बाबा मंदिर व आसपास के इलाके में ही निवास करते हैं. गुरुवार की रात 11.30 बजे से 12 बजे के बीच बैजनाथपुर फीडर के एक व दो नंबर फीडर से अचानक से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसके बाद बिजली तो आयी, मगर आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
इस संबंध में जेइ आशीष पटेल ने बताया कि रात लगभग 11.30 बजे अचानक से बैजनाथपुर पावर हाउस तक पहुंचने वाले 33 केवी के लाइन में फाल्ट आने से जंफर कट गया. काफी मशक्कत के बाद जब सुधार नहीं हुआ, तो मोहनपुर इलाके से डायवर्ट कर लाइन चालू कराया गया. सुबह जंफर ठीक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement