23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे की मांग पर किया सड़क जाम

मारगोमुंडा : रामपुर के ग्रामीणों ने रविवार को सड़क निर्माण में अधिगृहीत जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर मधुपुर-लहरजोरी पथ को जाम कर दिया. जयंती पुल के पास सुबह आठ बजे से ही दो अलग-अलग जगहों पर सड़क को पूरी तरह से बांस-बल्ला लगा कर अवरुद्ध कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों […]

मारगोमुंडा : रामपुर के ग्रामीणों ने रविवार को सड़क निर्माण में अधिगृहीत जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर मधुपुर-लहरजोरी पथ को जाम कर दिया. जयंती पुल के पास सुबह आठ बजे से ही दो अलग-अलग जगहों पर सड़क को पूरी तरह से बांस-बल्ला लगा कर अवरुद्ध कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनो की लंबी कतार लग गयी.
आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ जोहन टुडू व बीपीआरओ सुरेश चंद्र दास व मधुपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा. तब तक सड़क को जाम रखा जायेगा.
इस बीच जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मधुपुर से रांची जा रहे थे. विधायक जाम के कारण फंस गये. वे अपने वाहन से उतरे. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि सड़क निर्माण के लिए अधिगृहीत जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिला है. इसके बाद विधायक ने मधुपुर एसडीओ व एसीसी से फोन पर बात की. एसडीओ एनके लाल ने विधायक से कहा कि मंगलवार को इस संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक कर मुआवजा दिलाने को लेकर बातचीत की जायेगी. वहीं एसीसी ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की जो भी समस्या है, उसका शीघ्र समाधान किया जायेगा.
विधायक ने कहा कि इस मामले को सदन में उठाया जायेगा और ग्रामीणों को मुआवजा दिलाया जायेगा. विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. इस दौरान चार घंटे तक सड़क जाम रही. ग्रामीणों ने कहा कि मधुपुर-लहरजोरी सड़क निर्माण के लिए कई गांवों का जमीन का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन रामपुर गांव को छोड़ कर सभी गांव को मुआवजा मिल गया है. सरकार रामपुर गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मुआवजा अतिशीघ्र नहीं मिला तो मधुपुर-लहरजोरी मुख्य पथ को अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें