Advertisement
चढ़ गया नशा तो बीयर बार में तानी पिस्टल, की तोड़फोड़
देवघर : बैद्यनाथपुर कुंडा बाइपास रोड स्थित बंधा के ब्लू बार एंड रेस्टूरेंट में बीयर पीने के बाद नशा इतना सिर चढ़ गया कि पैसे मांगने पर पिस्टल तान दी व बार में तोड़-फोड़ भी कर दी. साथ ही स्टाफ के साथ गाली-गलौज भी की. इस बीच स्टाफ ने मोहनपुर प्रखंड के रामपुर निवासी रोहित […]
देवघर : बैद्यनाथपुर कुंडा बाइपास रोड स्थित बंधा के ब्लू बार एंड रेस्टूरेंट में बीयर पीने के बाद नशा इतना सिर चढ़ गया कि पैसे मांगने पर पिस्टल तान दी व बार में तोड़-फोड़ भी कर दी. साथ ही स्टाफ के साथ गाली-गलौज भी की. इस बीच स्टाफ ने मोहनपुर प्रखंड के रामपुर निवासी रोहित पांडेय (पिता-जगन्नाथ पांडेय) को पकड़ लिया व घटना की जानकारी थाना में दी.
थाना से मोबाइल टाइगर ग्रुप व पीसीआर वैन भेजा गया. कुछ ही देर में दारोगा फैयाज खान, पीएन पाल आदि पुलिस बल के साथ एक-एक कर पहुंचने लगे. इस बीच उसके साथी भागने में सफल रहे. रोहित पांडेय को पकड़ कर पुलिस कुंडा थाना ले आयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि रोज पांडेय अपने चार-पांच दोस्तों के साथ बीयर पीने बीयर बार आया था. वहां एक बोतल बीयर का ऑर्डर दिया. इसके बाद एक-एक कर 11 सौ रुपये का बीयर पी गया. नशा चढ़ने के बाद वह उलटी करने लगा.
इस बीच बीयर बार संचालक ने जब 11 सौ रुपये का बिल थमाया तो वह आग बबूला हो गया. पैसे मांगने पर मात्र एक सौ रुपये देने लगा. इसी को लेकर युवकों ने स्टाफ के साथ गाली-गलौज की. स्टाफ द्वारा गाली देने का विरोध करने पर पिस्टल तान दिया. कुर्सी व ग्लास तोड़ दिया. मामला गरमाता देख कर स्टॉफ ने कुंडा थाना में फोन पर घटना की सूचना दी. थाना से वहां से रिखिया थाना भेज दिया.
पुलिस बीयर बार में लगे सीसीटीवी के फुटेज से अन्य साथियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इधर, घटना की सूचना पाकर पार्षद के पति अनुज कुमार भी अपने साथियों के साथ पहुंचे.
फेसबुक पर हाथ में राइफल तो शराब पर भी डाला है पोस्ट
बीयर बार में पिस्टल तानने व तोड़फोड़ में पकड़े गये आरोपित रोहित पांडेय ने अपने फेसबुक पाेस्ट में कई तस्वीरें भी शेयर की. इनमें एक तस्वीर रायफल के साथ डाली गयी है. एक अन्य पोस्ट में रोहित ने जिक्र किया है कि वह शराब नहीं पीता पर शराबी दोस्त जरूर रखता है. क्योंकि शराबी दोस्त ग्लास जरूर तोड़ेंगे पर दिल नहीं. हालांकि इसके विपरीत रोहित ने शराब के नशे में बीयर बार में न केवल तोड़फोड़ की बल्कि पिस्टल भी तान दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement