देवघर: श्रावणी मेला, 2014 में विधि व्यवस्था व आवश्यक नागरिक सुविधाओं की तैयारी को लेकर डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सभी विभागों की तैयारी से संबंधित जानकारी ली. विभागीय पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अब तक हुए काम की जानकारी दी.
विद्युत विभाग
कार्यपालक अभियंता (विद्युत आपूर्ति) ने बताया कि 12 किमी की लंबाई में विद्युत तारों के बदलने का कार्य चल रहा है. अब केवल दो किमी काम शेष है. मेला परिसर के 89 बिंदुओं पर ही मरम्मत का कार्य किया जाना है जो 15 दिनों के अंतर्गत पूर्ण हो जायेगा.
पीएचइडी
कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने बताया कि कांवरिया पथ में 170 शौचालय का निर्माण कराया गया है जिसमें मरम्मत आदि का काम चल रहा है. शौचालयों एवं स्नानागारों में पानी की कमी नहीं होती है. डीसी ने निर्देश दिया कि शिवगंगा के निकट के शौचालयों एवं शहर के निकट के शौचालयों के सेफ्टी टैंक में बायोलिक्वीड प्रयोग करके सफाई करें, ताकि श्रद्धालुओं को इन स्थलों पर गंदगी महसूस न हो.
देवघर नगर निगम
डीसी ने नगर निगम के सीइओ को निर्देश दिया कि शिव गंगा की सफाई पांच दिनों के अंदर करवायें. साथ ही मानसरोवर की सफाई कराने में क्रम में उसकी मिट्टी नेहरू पार्क में डलवायें. सफाई होने के बाद पीएचइडी की ओर से शिवगंगा में पानी भरवाने का काम पीएचइडी करवाये. निगम श्रवण में मेला परिसर की पूर्ण सफाई सुनिश्चित करने की योजना बनाये.
स्वास्थ्य
सिविल सजर्न ने बताया कि मेला अवधि में 8 ए श्रेणी का, 7 बी श्रेणी का, 4 सी श्रेणी का तथा 12 साधारण स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन होगा. ए श्रेणी में 20 बेड के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे कार्यरत रहेंगे, बी श्रेणी में 8 बेड एवं सी श्रेणी में 2 बेड उपलब्ध रहेंगे, जो क्रमश: सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तथा सुबह 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कार्यरत रहेंगे. डीसी ने मेला के दौरान खाद्य पदार्थ के निरीक्षण के लिए अधिकृत चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कराने का निदेश भी दिया.
सुरक्षा व्यवस्था
डीसी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विगत वर्ष की अपेक्षा एक कंपनी अधिक सशस्त्र बल की मांग सरकार से करें ताकि कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में परेशानी न हो. क्योंकि कांवरियों की सुरक्षा प्रशासन का मुख्य दायित्व है.
पीडब्ल्यूडी
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल ने बताया कि जटाही से रिखिया एवं भुरभुरा मोड़ से रिखिया की ओर जानेवाले पथ की स्वीकृति मिलने के साथ ही टेंडर का निस्तारण कर लिया गया है, जिसमें एक-दो दिन के अंदर कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इसके अलावा चौपा मोड़ से चकाई पथ राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को सुपुर्द कर दिया गया है. डीसी ने कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को चौपा मोड़ से चकाई पथ पर डिभाइडर बनाने का निदेश दिया.
ग्रामीण कार्य विभाग
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल को अपने पथों की मरम्मत श्रवणी से पहले कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को दुम्मा से देवघर आने के रास्ते में पानी को पैदल पथ पर बीच-बीच में छिड़कने और दो किमी के अंतराल पर नोजल के प्रयोग द्वारा कृत्रिम वर्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में एसपी राकेश बंसल, डीडीसी संजय कुमार सिंह, एसी भगवान झा, सीएस डॉ दिवाकर कामत, निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.