देवघर : देवघर टेक्सटाइल एंड गारमेंट्स एसोसिएशन बिजली विभाग पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन का कहना है कि बिजली विभाग के कथनी व करनी में काफी अंतर है. दो जुलाई को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभंकर झा से मिल कर अपनी समस्या रखी थी. अधीक्षण अभियंता ने कहा था कि बैद्यनाथपुर, डाबरग्राम, देवघर कॉलेज फीडर को एक दिन बाद से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक शटडाउन लिया जायेगा.
मगर ऐसा नहीं हुआ. बीते दो दिनों से लगातार दिन के 11 बजे से चार बजे तक शटडाउन लिया गया. इससे व्यापारियों को रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है. 24 घंटे के अंदर शटडाउन के समय में बदलाव नहीं किया, तो बाध्य हो एसोसिएशन के सदस्य अपने प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज पंडित ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.