27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े माला व्यवसायी से दो लाख की छिनतई

मदरसा रोड मुहल्ले के आसपास के फुटेज से पहचान की हो रही कोशिश मेले में व्यवसाय के लिए निकाले थे बैंक से रुपये अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में दिया है घटना को अंजाम पहले बाइक किया पंक्चर, फिर रुपये छीन कर हो गया फरार देवघर : शहर के बीचोबीच भीड़-भाड़ वाले मदरसा रोड में बाइकर्स […]

मदरसा रोड मुहल्ले के आसपास के फुटेज से पहचान की हो रही कोशिश

मेले में व्यवसाय के लिए निकाले थे बैंक से रुपये
अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में दिया है घटना को अंजाम
पहले बाइक किया पंक्चर, फिर रुपये छीन कर हो गया फरार
देवघर : शहर के बीचोबीच भीड़-भाड़ वाले मदरसा रोड में बाइकर्स गिरोह ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी से दो लाख रुपये छीन लिये. अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे मानसरोवर निवासी बद्धी-माला व्यवसायी अभिमन्यु भगत उर्फ लड्डू के साथ हुई. घटना के बाद अपराधी राय एंड कंपनी चौक होते हुए फरार हो गये.
वहीं मोबाइल टाइगर और पीसीआर वैन को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस घटनास्थल के आसपास के फुटेज से अपराधी की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. भुक्तभोगी अभिमन्यु भगत उर्फ लड्डू ने बताया कि वह अपने जेएच 15 इ 3580 नंबर की बाइक से श्रावणी मेला की तैयारी के लिए बजरंगी चौक स्थित एसबीआइ बैंक से दो लाख निकाल कर एचडीएफसी बैंक गये थे. वहां से 60 हजार रुपये निकाला.
दिनदहाड़े माला व्यवसायी से…
उन्होंने दो लाख रुपये हैंड बैग में और 60 हजार रुपये पैंट के पॉकेट में रख लिया. बैंक से बाहर आने के बाद उनकी बाइक पंक्चर मिली. इसके बाद वे पंक्चर बनवाने मदरसा चौक स्थित लड्डू केशरी की दुकान पर पहुंचे. इसी बीच किसी ने गर्दन पर पीछे से अलकुशी फेंक दिया. इससे वे तुरंत गाड़ी से नीचे उतरे और खुजलाने लगे. इतने में ही बाइक सवार आया और झटका से दो लाख रुपये से भरा हैंड बैग लेकर फरार हो गया. पहले तो उन्हें दुकानदार के भतीजा पर ही शक हुआ, लेकिन अपराधियों को भागते हुए देख कर लोग हल्ला करने लगे, तो शक दूर हुआ.
घटना के बाद पुलिस एसबीआइ बैंक सहित मुहल्ले के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
दुकानदारों ने की शंका दूर : घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि भुक्तभोगी अभिमन्यु को पंक्चर दुकानदार पर ही शक हो गया. पुलिस भी आने के बाद पहले पंक्चर दुकानदार के घर घुस गयी. उसके घर काे सर्च किया. वहां से कुछ नहीं मिला. सड़क किनारे दुकानदारों ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों को भागते हुए देखा है, तब शंका दूर हुई. घटना के बाद पुलिस ने शहर के आसपास बाइक चेकिंग शुरू कर दी तथा अगल-बगल के थानों को वायरलेस से सूचित किया गया. मोबाइल टाइगर ग्रुप व पीसीआर वैन भी सक्रिय हो गयी.
हल्का भूरा कलर पहने युवक को खोज रही है पुलिस : पूछताछ के आधार पर पुलिस हल्का भूरा कलर का शर्ट पहने युवक को खोज रही है. इसके लिए आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है.
एक माह पहले छूटे अपराधी पर नजर : केंद्रीय कारा देवघर से एक माह पहले छूटे एक अपराधी पर पुलिस का शक जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी नाम उजागर करना नहीं चाह रही है. उसकी गतिविधि पर नजर रख रही है. इसके लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है.
एसबीआइ बैंक से ही रेकी का शक : पूरी घटना के बाद आशंका जतायी जा रही है कि एसबीआइ बैंक से ही अपराधी रेकी कर रहे थे और रास्ते में झपटा मारने का मौका नहीं मिला.
इस बीच वह एचडीएफसी बैंक के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर चला गया. बाइक को तेजी से चला नहीं सके, इसलिए अपराधियों ने ही प्लान के तहत बाइक को पंक्चर कर दिया होगा. वह एचडीएफसी बैंक से निकल कर देखा कि गाड़ी पंक्चर है. वह धीरे से चलाते हुए मदरसा के सामने स्थित पंक्चर दुकान पहुंचे. इतने में घटना को अंजाम दिया.
अलकुशी फेंक कर दिया घटना को अंजाम
मेला की तैयारी के लिए निकाला था बैंक से पैसा : श्रावणी मेला में माल का आॅर्डर देने के लिए रुपये निकाला था. व्यवसायियों को पैमेंट करके माल उठाना था. एक बार में बड़ी रकम की लूट से व्यवसायी सदमे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें