23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस पलटी, आठ बच्चे घायल

देवघर : रिखियाहाट से कुछ दूरी पर माउंट लिटेरा जी स्कूल की बस पलट गयी. इस घटना में बस में सवार आठ बच्चे घायल हो गये. बस में कुल 40 बच्चे सवार थे, दुर्घटना के बाद सभी बच्चों को बस का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर रिखिया थाना प्रभारी […]

देवघर : रिखियाहाट से कुछ दूरी पर माउंट लिटेरा जी स्कूल की बस पलट गयी. इस घटना में बस में सवार आठ बच्चे घायल हो गये. बस में कुल 40 बच्चे सवार थे, दुर्घटना के बाद सभी बच्चों को बस का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर रिखिया थाना प्रभारी डॉ संतोष पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया. घायल बच्चों को स्कूल में ही प्रबंधन द्वारा प्राथमिक उपचार कर उन्हें दूसरी बस से घर भेजा गया. घायलों में अधिकांश बच्चे तालझारी व घोरमारा के हैं.
शनिवार दोपहर 12:30 बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद आठ नंबर की बस (जेएच1एफ-7508) घोरमारा व तालझारी इलाके के बच्चों को लेकर निकली, तभी सड़क किनारे निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी धंस गयी व बस पलट गयी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बस का ड्राइवर गंगा राउत (तालझारी निवासी) भाग गया. बच्चों के चीखने व रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे व बस का शीशा तोड़ कर एक-एक बच्चे को बाहर निकाला. कई बच्चों के हाथ, गर्दन व पैर में चोट आयी है. हालांकि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी, जिस कारण अस्पताल नहीं भेजा गया. घटनास्थल से माउंट लिटेरा जी स्कूल के प्रिंसिपल मोहन केपी व इंचार्ज संजय कुमार सभी बच्चों को दूसरी गाड़ी से स्कूल कैंपस में लाये व बच्चों का प्राथमिक उपचार किया. घोरमारा से कुछ परिजन अपने बच्चों को स्कूल से ही अपने साथ ले गये.
गीली मिट्टी बनी हादसे की वजह
रिखिया-मोहनपुर रोड के चौड़ीकरण का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है. सड़क पर जीएसबी का काम कर अधूरा छोड़ दिया गया है. जीएसबी के रूप में बालू, मिट्टी व गिट्टी सड़क मिला कर सड़क पर बिछाया गया है. जीएसबी में पानी दिया गया है, जिस कारण मिट्टी गीली हो चुकी है. शनिवार को माउंट लिटेरा जी स्कूल की बस का पहिया जैसे सड़क किनारे गीली मिट्टी पर चढ़ा, तभी पहिया झूकते हुए धंसता चला गया. गीली मिट्टी भरभरा कर धंस गयी व ड्राइवर संतुलन नहीं बना पाया. इस कारण बस पलट गयी. रिखिया-मोहनपुर रोड का कार्य काफी धीमा है. ठेकदार ने कई जगह सड़क को उखाड़ जीएसीबी बिछाकर छोड़ दिया है, वाहनों के परिचालन में दिक्कत हो रही है. पथ निर्माण विभाग इस सड़क के काम को तेजी से पूरा करने में असफल है. श्रावणी मेला से पहले इस सड़क को पूरा करने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें