सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिया था इन सड़कों का प्रस्ताव
Advertisement
मधुपुर से जामताड़ा व गोड्डा से पाकुड़ तक बनेगा एनएच
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिया था इन सड़कों का प्रस्ताव देवघर : गोड्डा संसदीय क्षेत्र में गोड्डा व देवघर जिले में 580 करोड़ रुपये की लागत से 141 किलोमीटर के दो नेशनल हाइवे का तोहफा केंद्र सरकार ने दिया है. इसमें गोड्डा से पाकुड़ वाया सुंदरपहाड़ी 90 किलोमीटर व […]
देवघर : गोड्डा संसदीय क्षेत्र में गोड्डा व देवघर जिले में 580 करोड़ रुपये की लागत से 141 किलोमीटर के दो नेशनल हाइवे का तोहफा केंद्र सरकार ने दिया है. इसमें गोड्डा से पाकुड़ वाया सुंदरपहाड़ी 90 किलोमीटर व मधुपुर से लहरजोरी-मारगोमुंडा व जामताड़ा तक 51 किलोमीटर एनएच सड़कों का निर्माण होगा. मधुपुर से जामताड़ा तक नया एनएच बनने के बाद धनबाद के लिए यह बेहतर मार्ग साबित होगा. इस मार्ग से देवघर से धनबाद की दूरी 20 से 25 किलोमीटर घट जायेगी. गोड्डा से सुंदरपहाड़ी होते हुए पाकुड़ तक एनएच बनने से एक बेहतर मार्ग विकसित होगा. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इन दो प्रमुख पीडब्ल्यूडी सड़कों को नेशनल हाइवे में तब्दील करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर प्रस्ताव दिया था.
मधुपुर से जामताड़ा…
केंद्रीय मंत्री ने दो एनएच की मंजूरी दे दी है. विभाग ने 580 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिया है. अब जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सड़कों का कार्य चालू कर दिया जायेगा.
केंद्र सरकार ने 580 करोड़ किया आवंटित, देवघर से धनबाद की घटेगी दूरी
फंड का आवंटन हो चुका है, राज्य सरकार से आग्रह है कि जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूरी करायें. गिरिडीह सीमा से पथरौल व पांडेय दुकान से पथरौल तक एनएच टेंडर राज्य सरकार के स्तर से नहीं निष्पादित हो पाया है. राज्य सरकार जल्द टेंडर कराती है, तो तेजी से काम हो पाता. तोहफे के लिए पीएम, सीएम व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement