देवघर : श्रावणी मेले में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशनों में बेहतर सुविधा देने की तैयारी में रेल प्रशासन जुट गया है. शुक्रवार को आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने जसीडीह सहित बासुकिनाथ व दुमका स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रावणी मेले की तैयारी से संबंधित स्टेशन पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
श्रावणी मेले में स्टेशनों में मिलेगी बेहतर सुविधाएं
देवघर : श्रावणी मेले में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशनों में बेहतर सुविधा देने की तैयारी में रेल प्रशासन जुट गया है. शुक्रवार को आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने जसीडीह सहित बासुकिनाथ व दुमका स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रावणी मेले की तैयारी से संबंधित स्टेशन पर चल रहे कार्यों का जायजा […]
डीआरएम ने बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. जसीडीह स्टेशन परिसर के तीन स्थानों पर एलइडी हाइमास्क लाइट लगाये जायेंगे. स्टेशन पर महानगरों जैसा वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है, जो श्रावणी मेले के पूर्व तैयार हो जायेगा. वहीं मेला से पूर्व जसीडीह स्टेशन में छह अतिरिक्त व बैद्यनाथधाम स्टेशन में आठ वातानुकूलित रिटायरिंग रूम बनाये जायेंगे. इससे यात्रियों व श्रद्धालुओं को कम पैसे में ठहराव की अच्छी सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में चार बड़े एलइडी टीवी लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों की लगातार जानकारी मिलती रहेगी.
उत्तरी व पश्चिमी बिहार के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
श्रावणी मेले के दौरान सभी स्टेशनों के लिए ट्रेनों के प्रबंध किये जा रहे हैं. पिछले वर्ष उत्तरी बिहार व पश्चिमी बिहार से अधिक यात्री आये थे. इस वर्ष दोनों जगहों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेले के पूर्व फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकेगा.
श्रावणी मेले में व्यवस्था को लेकर रेल अधिकारियों के साथ की बैठक
श्रावणी मेला में व्यवस्था को लेकर डीआरएम ने वीआइपी लाउंज में रेल अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसमें पर्याप्त पानी की आपूर्ति, समुचित उद्घोषणा प्रणाली, साफ-सफाई, भीड़ नियंत्रण, संरक्षा सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम एके उपाध्याय, एसिस्टेंट कमांडेंट केसी नायक, डीओएम अविनाश मिश्रा, सीनियर डीइएम एमके मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक एसके मंडल, सीनियर डीएसडीइ एमके मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस कुमार मिश्रा, पीआरओ नीरज कुमार, यूके चौधरी, संजय कुमार, गौतम प्रसाद, धीरेन्द्र गोप, विनय मिश्रा, विजय कुमार, नीतेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement