23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पर गिरा पीपल का पेड़ दो की मौत, नौ लोग जख्मी

पतना : रांगा थाना परिसर में बहुत पुराने पीपल का मोटा टहनी टूट कर टेंपो के ऊपर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ होते हुए कुछ लोग आपसी विचार के लिए शुक्रवार को रांगा थाना […]

पतना : रांगा थाना परिसर में बहुत पुराने पीपल का मोटा टहनी टूट कर टेंपो के ऊपर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ होते हुए कुछ लोग आपसी विचार के लिए शुक्रवार को रांगा थाना पहुंचे थे. थाना के बाहर ऑटो जैसे ही खड़ी हुई इसी दौरान अचानक पीपल का पेड़ का मोटा टहनी गिर गया. इसमें ऑटो चालक अरविंद मंडल (38) व यात्री लड्डू बाकति (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

जबकि नौ लोग बुरी तरह घायल हो गये. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों शव को ऑटो से निकाला गया. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों का भी काफी योगदान रहा. पतना अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी, रांगा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी घायलों का सीएचसी रांगा में पहुंच कर हाल जाना. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. दुर्घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि अभी हो पायी है. जबकि नौ घायल में से दो घायल की भी स्थिति काफी गंभीर है. मामले को लेकर रांगा थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

घायलों का नाम
मनसा साहब स्थानीय दुकानदार, सुबोल मंडल, नेपाल मंडल, रंजीत मंडल, निरोद मंडल, दिनेश मंडल, अशीत मंडल, अशोक चंद्र साहा, भारती देवी (सभी रांगा थाना के शिवापाहड़ निवासी)
घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को लाभ दिया जायेगा. बीपीएलधारी लाभुक को प्रधानमंत्री आवास योजना व सरकारी सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें