21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज फीडर एक व दो में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली

देवघर : आरएपी-डीआरपी योजना अंतर्गत रविवार को कॉलेज एक व दो नंबर फीडर क्षेत्र में पांच घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान तिवारी चौक, विलियम्स टाउन, रानी कोठी, बम बम बाबा पथ, बीएन झा रोड, बरमसिया, आंबेडकर चौक इलाके में दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी. […]

देवघर : आरएपी-डीआरपी योजना अंतर्गत रविवार को कॉलेज एक व दो नंबर फीडर क्षेत्र में पांच घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान तिवारी चौक, विलियम्स टाउन, रानी कोठी, बम बम बाबा पथ, बीएन झा रोड, बरमसिया, आंबेडकर चौक इलाके में दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी. उक्त जानकारी एई शेखर सुमन ने दी.

कोर्स के चयन में बरते सावधानी, करियर को मिलेगी नयी ऊंचाई
उच्च व रोजगारपरक शिक्षा के लिए सही कोर्स का चयन जरूरी
इग्नू के देशभर के 3500 से ज्यादा अध्ययन केंद्र में 278 से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स
इग्नू से पढ़ाई करके भी कर सकते हैं यूपीएससी की तैयारी
इग्नू में कई कोर्स जो भविष्य संवारने में करेंगे मदद
सवाल : रूरल मेडिकल से संबंधित कोई कोर्स इग्नू में है.
अभय कुमार, बिलासी देवघर.
जवाब : स्वास्थ्य से संबंधित डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स इग्नू द्वारा दिया जाता है. इसमें पोषण व आहार, शिशु स्वास्थ्य, एड्स जागरुकता, सर्टिफिकेट कोर्स इन होम बेस्ट केयर, सर्टिफिकेट कोर्स इन फर्स्ट एड आदि कोर्स कर सकते हैं.
सवाल : हिस्ट्री में पीएचडी करना चाहता हूं. कृपया मार्गदर्शन करें.
अंगरेज कुमार मंडल, मधुपुर देवघर.
जवाब : इग्नू में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन ले सकते हैं. जुलाई 2018 सत्र की प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गयी है. जनवरी 2019 सत्र के प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट नियमित रूप से देखें.
सवाल : इलेक्ट्रिकल में बी-टेक हूं. किस कोर्स से करियर आगे बढ़ा सकता हूं.
पुष्पम विश्वनाथ, देवघर.
जवाब : इग्नू में एम-टेक कोर्स का प्रावधान नहीं है. एमबीए करके अपने कैरियर को संवार सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अरबन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट (पीजीडीयूपीडीएल) करने के बाद भी टाउनशिप प्लानिंग के क्षेत्र में करियर को मुकाम पर ले जा सकते हैं.
सवाल : इग्नू में ग्रामीण चिकित्सा से संबंधित कोई कोर्स उपलब्ध है.
काजल कुमार, करौं देवघर.
जवाब : इग्नू से स्वास्थ्य से संबंधित डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है. पोषण व आहार, शिशु स्वास्थ्य, एड्स जागरूकता, सर्टिफिकेट कोर्स इन होम बेस्ट केयर, सर्टिफिकेट कोर्स इन फर्स्ट एड आदि कोर्स कर करियर को संवार सकते हैं.
सवाल : स्टेट बोर्ड से इंटरमीडिएट 49 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया हूं. इग्नू से स्नातक कर यूपीएससी की परीक्षा देना चाहता हूं.
सूरज कुमार चौधरी, रंधा करौं देवघर.
जवाब : इग्नू से स्नातक करने के लिए न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं है. इसलिए आप इग्नू से स्नातक कर सकते हैं. इग्नू के सभी डिग्री डिप्लोमा कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त है. इसलिए स्नातक करने के बाद आप यूपीएससी की परीक्षा में बैठ सकते हैं.
सवाल : डीपीइ कोर्स किया हूं. इग्नू से बीएड करना चाहता हूं.
दुलाल, मधुपुर देवघर.
जवाब : एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थान से टीचर्स ट्रेनिंग (डीएलएड/बीटीटी/पीटीटी कोर्स ) नियमित कोर्स अनिवार्य है. तभी इग्नू से बीएड कर सकते हैं. डीपीइ दूरस्थ कोर्स है, इग्नू से बीएड कोर्स में अर्हता नहीं करते हैं.
सवाल : 12वीं गणित से किया हूं. सिविल सर्विसेज में जाना चाहता हूं.
सत्यम स्वरूप, देवघर.
जवाब : इग्नू से बीएससी मैथ कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद आप सिविल सर्विसेज के लिए बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं. इग्नू का स्टडी मेटेरियल विश्वस्तरीय होता है. इससे आप तैयारी कर बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें