27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था खुलेंगे 11 यातायात ओपी

11 यातायात ओपी खोलने के लिए स्थल का चयन मेला में सत्संग रोड का होगा वैकल्पिक इस्तेमाल, आरओबी के दोनों साइड 10-10 फीट की बनायी जायेगी सड़क देवघर : श्रावणी मेले में विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए एसडीओ रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक […]

11 यातायात ओपी खोलने के लिए स्थल का चयन

मेला में सत्संग रोड का होगा वैकल्पिक इस्तेमाल, आरओबी के दोनों साइड 10-10 फीट की बनायी जायेगी सड़क
देवघर : श्रावणी मेले में विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए एसडीओ रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. इसमें एसडीओ ने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए 11 जगहों पर यातायात ओपी खोला जायेगा. ओपी का गठन कर लिया गया है. इसमें बाघमारा, चोपामोड़, घोरमारा, चरकी पहाड़ी, सत्संग, पुराना बस स्टैंड, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर, रिखिया, दर्दमारा, रोहिणी एवं चौधरीडीह शामिल है.
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में वाहनों के पार्किंग को लेकर मुख्य रूप से बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया मोड़, कोरियासा बाइपास रोड के समीप समुचित पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मेला क्षेत्र में वाहनों की संख्या अधिक हो जाने पर कुंडा मोड़ के पास तथा जसीडीह बस स्टैंड में भी वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही वैकल्पिक पार्किंग के लिए एक और खाली स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया.
श्रावणी मेले में सत्संग रोड का वैकल्पिक इस्तेमाल
सत्संग में बन रहे आरओबी के कर्मचारियों को एसडीओ ने निर्देश दिया कि मेले से पूर्व वैकल्पिक रूप में सत्संग रोड का प्रयोग किया जायेगा. नवनिर्मित पुल के दोनों तरफ 10-10 फीट का रोड निकाला जाये. ताकि श्रावणी मेला के समय इसका उपयोग किया जा सके. बैठक में एसडीपीओ दीपक कुमार, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, सीसीआर डीएसपी रवि कुमार भूषण, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ जयवर्द्धन कुमार आदि उपस्थित थे.
दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
श्रावणी मेले में शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एसडीओ द्वारा सीसीआर डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि बड़े वाहनों के आवागमन पर दिन के समय रोक लगायी जायेगी. बाहर से आने वाले वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा. मेला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे शहरी क्षेत्र में बेरिकेटिंग और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल किया जायेगा.
सड़क मरम्मत का काम जल्द पूरा करें
राष्ट्रीय उच्च पथ एवं पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र से संबंधित सभी सड़कों के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से पूरा कर लिया जाये. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पूरे मेला क्षेत्र में बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग के माध्यम से मेला से संबंधित सभी जानकारी तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी रूट मैप की जानकारी पूरे क्षेत्र में लगायी जाये. पंपलेट के माध्यम से भी सारी जानकारी श्रद्धालुओं के बीच प्रसारित की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें