Advertisement
त्रिकुट पहाड़ का इलाका बना अनसेफ जोन
त्रिकुट पहाड़ इलाका पिछले पांच वर्षों से अनसेफ जोन बना हुआ है. हालांकि बड़ा झरना त्रिकुट पहाड़ से कुछ दूरी पर है, लेकिन जंगल इलाके से सटे होने के कारण युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट की. त्रिकुट पहाड़ में पहले कई छेड़खानी की घटना हो चुकी है. पहाड़ की चोटी पर एक […]
त्रिकुट पहाड़ इलाका पिछले पांच वर्षों से अनसेफ जोन बना हुआ है. हालांकि बड़ा झरना त्रिकुट पहाड़ से कुछ दूरी पर है, लेकिन जंगल इलाके से सटे होने के कारण युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट की. त्रिकुट पहाड़ में पहले कई छेड़खानी की घटना हो चुकी है. पहाड़ की चोटी पर एक महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ में एक युवक जेल गया था. त्रिकुट पहाड़ में महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी की घटना पर रोप-वे के पूर्व प्रबंधक ने भी डीसी, एसपी व थानेदार को तीन वर्ष पहले कई पत्र लिख चुके थे. बावजूद प्रशासन की ओर से त्रिकुट पहाड़ में सुरक्षा के कोई कड़े इंतजाम नहीं किये गये.
त्रिकुट में नहीं खुला ओपी : पर्यटन विभाग त्रिकुट पहाड़ में पर्यटकों की सुरक्षा केवल प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड के भरोसे छोड़ दिया है. असुरक्षा की वजह से शाम होने से पहले त्रिकुट पहाड़ के नीचे वीरानी छाने लगती है. भय से पर्यटक समय से पहले निकल जाते हैं. पुलिस की केवल पेट्रोलिंग होती है. पुलिस पदाधिकारी या कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. त्रिकुट पहाड़ में पुलिस विभाग ने चार वर्ष पहले ही ओपी खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है, लेकिन अब तक ओपी की स्वीकृति नहीं दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement