19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को रौंद कर भागता रहा ट्रक, घसीटती चली गयी बाइक, अंधरीगादर में पकड़ा गया

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बाइपास सर्कुलर रोड पर रविवार रात में ट्रक से कुचलकर मृत हुए युवक की पहचान पश्चिम टोला मेघलाल पुरी लेन निवासी चंदन झा (30) के रूप में हुई है. सोमवार दोपहर करीब तीन बजे चंदन के भाई कुंदन एसएसएम जालान रोड स्थित मां वैष्णवी मेडिकल के मालिक महेश लाठ […]

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बाइपास सर्कुलर रोड पर रविवार रात में ट्रक से कुचलकर मृत हुए युवक की पहचान पश्चिम टोला मेघलाल पुरी लेन निवासी चंदन झा (30) के रूप में हुई है. सोमवार दोपहर करीब तीन बजे चंदन के भाई कुंदन एसएसएम जालान रोड स्थित मां वैष्णवी मेडिकल के मालिक महेश लाठ व अन्य के साथ थाना पहुंचे और थाना प्रभारी के मोबाइल से फोटो देखकर भाई की पहचान की.
चंदन के परिजनों व अन्य को लेकर नगर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस गयी. वहां चंदन का शव परिजनों को रिसीव कराया गया. खोजबीन के क्रम में ही किसी ने प्रभात खबर में छपा समाचार दिखाया, जिसमें बाइक नंबर देखकर महेश को दुर्घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उसके भाई कुंदन को अवगत कराया.
अंधरीगादर बेरियर को तोड़ते हुए भागा था ट्रक
रविवार रात करीब 11 बजे तेज गति से गुजर रही ट्रक (बीआर 01 जीबी 9741) बाइक सवार को रौंदते हुए आगे फरार हो गयी. घटना में बाइक चालक चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी थी. उसकी बाइक (जेएच 15 बी 9688) ट्रक में ही फंसी रह गयी थी, जो डीसी कोठी तक घसीटते हुए ले गयी. ट्रक से बाइक छूटकर गिर गयी थी.
बावजूद ट्रक भागता रही. आगे जसीडीह थाना क्षेत्र में अंधरीगादर ओपी के बेरियर को तोड़ते हुए ट्रक आगे भागती रही. घटना के बाद देवघर नगर थाना गश्ती दल, पीसीआर-2, चंद्रमंडीह पुलिस गश्ती दल ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस की सूचना पर चकाई पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी. वहां पहुंचते ही चकाई पुलिस ने ट्रक रोक लिया. चालक बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदूपुर निवासी सुबोध सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. घटना में बाइक के परखचे उड़ गये थे.
मालिक के दोस्त की बाइक से निकला था चंदन
चंदन करीब 8-10 साल से सेठ सूरजमल जालान रोड स्थित मां वैष्णवी मेडिकल में काम करता था. मेडिकल का मालिक महेश लाठ अपने दोस्त विलियम्स टाउन निवासी आलोक रंजन के साथ कोलकाता गया था. आलोक ने अपनी पैशन बाइक मेडिकल के बगल गली में खड़ी कर चाबी मेडिकल में रख दिया था. महेश ने बताया कि जानकारी मिली थी कि चंदन रविवार दोपहर दो बजे दुकान बढ़ाकर आलोक की बाइक से दोस्तों के साथ निकल गया.
रांगा मोड़ तरफ से देर रात में वापस लौट रहा था, तभी उसे बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी के समीप ट्रक ने कुचल दिया. चंदन के भाई कुंदन ने पुलिस को बताया कि कभी-कभी भैया रात में घर नहीं लौटता था, इसलिये किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. सोमवार सुबह तक नहीं लौटा तो सगे-संबंधियों के घर फोन कर उसे खोजबीन कर रहा था. मां वैष्णवी मेडिकल के मालिक से भी पूछताछ की.
दोपहर तक अस्पताल में पड़ा रहा शव
पहचान के अभाव में चंदन का शव सदर अस्पताल के ड्रेसिंग रूम के सामने स्ट्रेचर पर पड़ा रहा. करीब 12:30 बजे दोपहर में बैद्यनाथधाम अोपी को सदर अस्पताल के डॉक्टर ने सूचित किया. इसके बाद ओपी प्रभारी एसआइ राजबल्लभ सिंह पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें