Advertisement
फोन से पोस्ट ऑफिस बुला कर दिये जा रहे कॉल लेटर
मधुपुर/करौं : डाक कर्मियों के एक सप्ताह से हड़ताल पर रहने से लोगों को मधुपुर व करौं में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मधुपुर प्रधान डाकघर से 21 ग्रामीण डाकघर संचालित हैं. छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए आये प्रवेश पत्र समेत डाक व पार्सल डाकघरों में पड़ा हुआ है. जिन […]
मधुपुर/करौं : डाक कर्मियों के एक सप्ताह से हड़ताल पर रहने से लोगों को मधुपुर व करौं में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मधुपुर प्रधान डाकघर से 21 ग्रामीण डाकघर संचालित हैं. छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए आये प्रवेश पत्र समेत डाक व पार्सल डाकघरों में पड़ा हुआ है. जिन लोगों के फोन नंबर पते के साथ हैं, उन्हें फोन कर डाक घर में बुलाया जा रहा है.
उन्हें नौकरी के लिए परीक्षा व इंटरव्यू के कॉल लेटर दिये जा रहे हैं. कर्मचारी मधुपुर प्रधान डाक घर के समक्ष हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हड़ताली डाक कर्मियों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इनके हड़ताल के कारण पोस्टऑफिस में चिट्ठी, पार्सल आदि का ढेर लगा हुआ है. करौं के बरसौली, बाराटांड़, बसकुपी, गोविंदपुर, कुकराहा, मदनकटा, रानीडीह, सिकटिया व प्रतापपुर के डाकघर में कार्य पूर्ण रूप से ठप पड़ा हुआ है.
बुला कर देल रहे हैं डाक : डाकपाल
मुख्य डाकघर के उप डाकपाल रोहित कुमार राम का कहना है कि छात्रों का प्रवेश पत्र आदि पहुंचाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल के माध्यम से सूचना देकर अभ्यर्थियों को डाकघर बुला कर उन्हें कॉल लेटर दिया जा रहा है. इसके अलावा सीओडी, वीपीपी आदि पार्सल के लिए भी सूचना देकर उन्हें बुलाया जाता है. अन्य कार्य ठप पड़े हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement