21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में युवक की मौत

देवघर: मंगलवार को सदर अस्पताल के न्यू मेल वार्ड में इलाज के अभाव में पेट दर्द से परेशान युवक की मौत हो गयी. युवक का नाम रामदेव कोल(22), पिता डहरू कोल है. वह बांका जिलांतर्गत चांदन थाना के धोबैया गांव के रहने वाला बताया जाता है. मंगलवार की सुबह 10.30 बजे पेट दर्द की शिकायत […]

देवघर: मंगलवार को सदर अस्पताल के न्यू मेल वार्ड में इलाज के अभाव में पेट दर्द से परेशान युवक की मौत हो गयी. युवक का नाम रामदेव कोल(22), पिता डहरू कोल है.

वह बांका जिलांतर्गत चांदन थाना के धोबैया गांव के रहने वाला बताया जाता है. मंगलवार की सुबह 10.30 बजे पेट दर्द की शिकायत पर उसे चांदन से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. दिन भर इलाज के नाम पर चिकित्सकों ने उसका अल्ट्रा साउंड व एक्स-रे आदि कई तरह की जांच करवाया. मगर वह दर्द से तपड़ता रहा. इसी क्रम में दोपहर लगभग तीन बजकर 25 मिनट पर उसकी मौत हो गयी. परिजन सुखदेव कोल व प्रीति देवी ने बताया कि डाक्टरों ने गंभीरता नहीं दिखाई.

दर्द से रामदेव परेशान था. मगर डाक्टर जांच कराने की बात कहते रहे. अल्ट्रासाउंड में पथरी की बात सामने आयी. मगर दर्द से राहत दिलाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं किया गया. यदि दर्द से उसे राहत मिल जाती तो शायद वह अभी जीवीत होता. बाद में परिजन लाश को घर ले जाने के लिए चिकित्सकों के पास गये. मगर तब तक अस्पताल में एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. अंतत: वे चिकित्सक की आस में बैठे रहे. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुछ भी कहने के लिए एक भी चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें