देवघर : नगर निगम के वार्ड-दो स्थित बाघमारा निवासी रमेश दुबे का पीएम आवास पूरे झारखंड का मॉडल आवास के तौर पर चयन किया गया है. इस पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनायी गयी. इसके लिए दिल्ली से एनएफडीसी टीम आयी. टीम ने दो दिनों तक रह कर मकान सहित पूरे परिवार के लोगों का इंटरव्यू लिया. दिल्ली से एनएफडीसी के डायरेक्टर एम प्रताप सिंह के साथ तीन लोगों ने आवास व सदस्यों की डेक्यूमेंटरी फिल्म बनायी. पीएम आवासों पर बनी फिल्मों को राष्ट्रीय चैनल पर दिखाया जायेगा.
इस संबंध में लाभुक रमेश दूबे ने बताया कि मैंने सपनों में भी अपना सुंदर आवास होने के विषय में नहीं सोचा था. वार्ड पार्षद कन्हैया दूबे व निगम नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा ने सपना को साकार कर दिया. मकान को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया है. इसमें खुद श्रमदान करने के अलावा अपना कमाया पैसा भी लगाया है. आवास का चयन होने से काफी खुशी मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम आवास योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. वार्ड पार्षद कन्हैया दूबे ने बताया कि पूरे नगर निगम से 12 पीएम आवास का चयन हुआ था. मेरे वार्ड का आवास का चयन होना खुशी की बात है. रमेश दूबे ने बहुत लगन से मकान बनाया है. यह बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है.