27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण जसीडीह-झाझा-जसीडीह ट्रेन रही रद्द

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सिमुलतला-झाझा के बीच डाउन लाइन पर रेलवे ट्रैक के रखरखाव कार्य के लिए रविवार को दो घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक के कारण डाउन-अप 63565-66 जसीडीह-झाझा-जसीडीह ट्रेन रद्द रही. वहीं अप 63567 आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन जसीडीह तक ही चली व डाउन 63568 झाझा-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन जसीडीह से ही […]

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सिमुलतला-झाझा के बीच डाउन लाइन पर रेलवे ट्रैक के रखरखाव कार्य के लिए रविवार को दो घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक के कारण डाउन-अप 63565-66 जसीडीह-झाझा-जसीडीह ट्रेन रद्द रही. वहीं अप 63567 आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन जसीडीह तक ही चली व डाउन 63568 झाझा-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन जसीडीह से ही आसनसोल के लिए खुली. 63561 आसनसोल-झाझा ट्रेन जसीडीह तक ही चली.

रद्द रही विभूति सुपरफास्ट: रविवार को डाउन की 12334 विभूति सुपरफास्ट व अप की 03511 आसनसोल-पटना एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही, जबकि कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. डाउन की 13006 पंजाब मेल 15 घंटे, 12274 दुरंतो एक्सप्रेस 11 घंटे, 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट पांच घंटे, 13008 तूफान एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर दो घंटे, 53132 मुजफ्फरपुर-सियालदह पैसेंजर एक घंटा, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दो घंटे,
13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चली. वहीं अप की ट्रेन 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस एक घंटा, 53049 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस एक घंटा, 53131 सियालदह-मुजफ्फपुर पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें